चित्तौड़गढ़: 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने के आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां आरोपी को देखकर अधिवक्ता भड़क गए. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को सुरक्षा घेरे में रखा, लेकिन कुछ अधिवक्ता सुरक्षा घेरा तोड़ने में कामयाब हो गए और आरोपी की पिटाई कर डाली. इस बीच, जिला बार एसोसिएशन ने आरोपी की किसी प्रकार से कानूनी मदद नहीं करने का फैसला किया.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मंगलवार की रात 3 साल की बालिका अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान आरोपी घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. हालांकि, परिवार के लोग तत्काल ही मौके पर पहुंच गए और बालिका को बचा गया. पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे गुरुवार शाम न्यायालय में पेश किया गया.
पढ़ें : 3 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश, भड़के लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा - CHITTORGARH CRIME
पता चला है कि भारी सुरक्षा घेरे के बीच आरोपी को न्यायालय लाया गया, जहां अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी. यहां मौका नहीं मिला तो कोर्ट से निकलने के दौरान कुछ वकीलों ने हल्ला मचा दिया. पुलिस कुछ समझ पाती उससे पहले कुछ वकील पुलिस घेरे में घुस गए और आरोपी की पिटाई कर डाली. इधर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह ने बताया कि आरोपी का यह अत्यंत घृणित कार्य था. इस कारण बार ने उसकी ओर से पैरवी नहीं करने का फैसला किया है.