जसपुर में सटोरियों पर दबिश देने गई पुलिस के साथ अभद्रता, वीडियो वायरल - misbehavior with police in Jaspur
🎬 Watch Now: Feature Video
जसपुर में सटोरियों को पकड़ने गये पुलिस उपनिरीक्षक के साथ अभद्रता की गई. पुलिस के साथ की गई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी और उसका साथ देने वाले दर्जन भर लोगों के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.इसी क्रम में देर रात सट्टे की सूचना पर जसपुर बाजार चौकी इंचार्ज कौशल भाकुनी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां सट्टा कारोबारियों ने पुलिस के साथ अभद्रता की. पुलिस टीम के साथ अभद्रता की सूचना उच्चाधिकारियों दी गई. जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बल के मौके पर पहुंचा. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पूरे मामले में कोतवाल जसपुर अशोक कुमार ने बताया रात बाजार चौकी इंचार्ज कौशल भाकुनी को मोहल्ला चौहानन में मस्जिद के पास जाकिर उर्फ लंगड़ा नाम के व्यक्ति ने सट्टे की खाईबाड़ी की सूचना दी थी. सट्टे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां सट्टा कारोबारी जाकिर और उसकी पत्नी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस टीम के साथ अभद्रता की. जसपुर कोतवाल अशोक कुमार ने बताया दारोगा कौशल भाकुनी की तहरीर पर सटोरियों का साथ देने वाले दर्जन भर युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST