हरिद्वार: उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य संपन्न हो गया है. भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल ने मेयर पद पर कब्जा कर लिया है. उन्हें 72741 वोट मिले हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान हारी
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान को हरिद्वार नगर निगम सीट से हार का सामना करना पड़ा. भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल ने कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान को 28555 वोटों से हराया है. अमरेश देवी बालियान को 44186 वोट प्राप्त हुए हैं.
किरण जैसल बोली अपने सारे वादे करूंगी पूरे
नव निर्वाचित मेयर किरण जैसल ने कहा कि जो विश्वास हरिद्वार की जनता ने मुझ पर दिखाया है, उस विश्वास पर मैं खड़ा उतरने की कोशिश करूंगी. जिस तरह से हमारा परिवार पहले से ही हरिद्वार की सेवा करता आया है. उस तरह आगे भी मैं हरिद्वार की सेवा करती रहूंगी. उन्होंने कहा कि जो वादे मेरे द्वारा हरिद्वार की जनता से किए गए हैं, सबसे पहले उनको पूरा किया जाएगा.
हरिद्वार में कुल 14 नगर निकाय
बता दें कि हरिद्वार जिले में कुल 14 नगर निकाय हैं. जिसमें नगर निगम हरिद्वार में 68.15 फीसदी, नगर निगम रुड़की में 62.47 फीसदी, नगर पालिका परिषद मंगलौर में 78.03 फीसदी, नगर पालिका परिषद लक्सर में 76.80 फीसदी, नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर में 63.05 फीसदी, नगर पंचायत झबरेड़ा में 86.62 फीसदी, नगर पंचायत पिरानकलियर में 83.00 फीसदी, नगर पंचायत भगवानपुर में 80.80 फीसदी, नगर पंचायत लण्डौरा में 85.12 फीसदी, नगर पंचायत ढढेरा में 73.86 फीसदी, नगर पंचायत इमलीखड़ा में 87.65 फीसदी, नगर पंचायत पाण्डली गुर्जर में 84.23 फीसदी, नगर पंचायत रामपुर में 84.79 फीसदीऔर नगर पंचायत सुल्तानपुर - आदमपुर में 90.88 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था.
ये भी पढ़ें-