हिरण और काठ हाथी नृत्य के साथ जौनसार बावर में बूढ़ी दीवाली का समापन, देखें वीडियो - END OF BUDHI DIWALI
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 4, 2024, 3:46 PM IST
विकासनगर: जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र में आयोजित बूढ़ी दीवाली का पांच दिनों तक चलने वाला पारंपरिक जश्न हिरण नृत्य, काठ हाथी नृत्य के साथ समापन हो गया है. जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर में मनाई जाने वाली बूढ़ी दीवाली में पांच दिनों तक पंचायती आंगन में पारंपरिक लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली. लोगों ने भीमल की लकड़ियों से बने मशालें जलाईं. उसके बाद ग्रामीणों ने बिरूड़ी पर्व मनाया. इसमें अखरोटों को गांव के कुछ लोग आंगन में फेंकते हैं और ग्रामीण प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. इसके साथ ही स्थानीय पारंपरिक व्यजनों को मेहमानों को परोसा जाता है. पचायती आंगन में ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर ढोल दमाऊ की थाप पर गीत गाए हुए नृत्य किया.