ETV Bharat / state

ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या की धमकी देने का आरोप, विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा - MARRIED WOMAN ACCUSED IN LAWS

हल्द्वानी पुलिस को विवाहिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई.

MARRIED WOMAN ACCUSED IN LAWS
ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या की धमकी देने का आरोप (FILE PHOTO ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 5, 2025, 10:46 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा थाना पुलिस को एक विवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर ससुराल वालों पर जान से मारने और दहेज उत्पीड़न से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी के मुताबिक, बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि एक युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. जब पीड़िता के परिवार ने पुलिस कार्रवाई की बात कही तो जेल जाने के डर से साल 2023 की दिसंबर में युवक ने पीड़िता से शादी कर ली. हालांकि, शादी के बाद भी युवक उसे ससुराल नहीं ले गया. हालांकि, ससुरालियों ने वादा किया कि वह जल्द ही उसे अपने साथ ले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. काफी दिन बीत जाने पर पीड़िता ने अपने पति और ससुरालियों से उसे साथ ले जाने के लिए कहा.

पीड़िता का कहना है, अब ससुराल वाले उसे वापस ले जाने के एवज में 10 लाख रुपये और कार की मांग कर रहे हैं. सास-ससुर का कहना है कि तेरे पिता ने दहेज में कुछ नहीं दिया. हम तुझे तभी ले जाएंगे, जब तेरे माता-पिता 10 लाख रुपए और कार देंगे. साथ ही धमकाया कि अगर वह बिना पैसे और कार के घर लौटी तो जान से मार देंगे. पिता को धमकाया कि वह बेटे का तलाक कराकर उसकी शादी कहीं ओर करा देंगे.

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस धारा 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः नानकमत्ता में 20 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, नेपाल सप्लाई होना था नशा

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा थाना पुलिस को एक विवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर ससुराल वालों पर जान से मारने और दहेज उत्पीड़न से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी के मुताबिक, बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि एक युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. जब पीड़िता के परिवार ने पुलिस कार्रवाई की बात कही तो जेल जाने के डर से साल 2023 की दिसंबर में युवक ने पीड़िता से शादी कर ली. हालांकि, शादी के बाद भी युवक उसे ससुराल नहीं ले गया. हालांकि, ससुरालियों ने वादा किया कि वह जल्द ही उसे अपने साथ ले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. काफी दिन बीत जाने पर पीड़िता ने अपने पति और ससुरालियों से उसे साथ ले जाने के लिए कहा.

पीड़िता का कहना है, अब ससुराल वाले उसे वापस ले जाने के एवज में 10 लाख रुपये और कार की मांग कर रहे हैं. सास-ससुर का कहना है कि तेरे पिता ने दहेज में कुछ नहीं दिया. हम तुझे तभी ले जाएंगे, जब तेरे माता-पिता 10 लाख रुपए और कार देंगे. साथ ही धमकाया कि अगर वह बिना पैसे और कार के घर लौटी तो जान से मार देंगे. पिता को धमकाया कि वह बेटे का तलाक कराकर उसकी शादी कहीं ओर करा देंगे.

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस धारा 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः नानकमत्ता में 20 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, नेपाल सप्लाई होना था नशा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.