हैदराबाद: आज 06 जनवरी, 2025 सोमवार, के दिन पौष महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. इस तिथि पर भगवान सूर्य का शासन है. सभी तरह के शुभ काम के साथ विवाह आदि कार्यों के लिए यह तिथि अच्छी मानी जाती है.
6 जनवरी का पंचांग :
- विक्रम संवत : 2081
- मास : पौष
- पक्ष : शुक्ल पक्ष सप्तमी
- दिन : सोमवार
- तिथि : शुक्ल पक्ष सप्तमी
- योग : परिध
- नक्षत्र : उत्तराभाद्रपदा
- करण : गर
- चंद्र राशि : मीन
- सूर्य राशि : धनु
- सूर्योदय : 07:21:00 AM
- सूर्यास्त : 06:08:00 PM
- चंद्रोदय : 11:33:00 AM
- चंद्रास्त : 12:19:00 AM, 7 जनवरी
- राहुकाल : 08:42 to 10:03
- यमगंड : 11:24 to 12:45
इस नक्षत्र में भूमि खरीदना लाभदायी
आज के दिन चंद्रमा मीन राशि और उत्तराभाद्रपदा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र मीन राशि 3:20 डिग्री से लेकर 16:40 तक फैला हुआ है. इसके देवता अहिर्बुध्न्य हैं, जो एक नाग देवता है. इस नक्षत्र का स्वामी ग्रह शनि है. कुएं खोदने, नींव या शहर बनाने, प्रायश्चित अनुष्ठान करने, पेड़ लगाने, राज्याभिषेक, भूमि खरीदने, मेधावी कर्म, बीज बोने, देवताओं की स्थापना, मंदिर के निर्माण, विवाह, या किसी अन्य गतिविधि के लिए ये अनुकूल नक्षत्र है.
आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 08:42 to 10:03 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए.