मुंबई: भारत के 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाते हुए फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रिपब्लिक डे की विशेज दीं. अमिताभ बच्चन से लेकर प्रियंका चोपड़ा और अल्लू अर्जुन समेत कई सितारों ने हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि दी.
इन सेलेब्स ने दी शुभकानाएं
अमिताभ बच्चन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'गणतंत्र दिवस की अनेक शुभकामनाएं'. वहीं अक्षय कुमार ने एक भावुक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, 'स्वतंत्रता केवल हमारा अधिकार नहीं, हमारी जिम्मेदारी भी है. कल के बलिदानों के कारण हम आज स्वतंत्र हैं. आइए अपने कार्यों से इस स्वतंत्रता का सम्मान करें और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं दीं.
T 5268 - गणतंत्र दिवस की अनेक शुभकामनाएँ 🇮🇳🇮🇳
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 25, 2025
स्वतंत्रता केवल हमारा अधिकार नहीं, हमारी ज़िम्मेदारी भी है।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 26, 2025
We’re free today because of the sacrifices of yesterday.
Let’s honor this freedom by our actions and take India to greater heights. Happy Republic Day! 🇮🇳 pic.twitter.com/jmI5REayFr
Every Republic Day reminds us that India’s true strength lies in its people. Together, we honor the past, celebrate the present, and work for a stronger tomorrow. Honoured to be part of this journey. Jai Hind!
— Mohanlal (@Mohanlal) January 26, 2025
Happy Republic Day. #RepublicDay pic.twitter.com/rcTNDr0KpD
साउथ सेलेब्स ने जताई देशभक्ति
अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. मोहनलाल ने एक्स पर देशभक्ति का मैसेज शेयर किया, उन्होंने लिखा, 'अतीत का सम्मान करना, वर्तमान का जश्न मनाना और एक मजबूत कल के लिए काम करना. हर गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि भारत की असली ताकत उसके लोगों में है. साथ मिलकर, हम अतीत का सम्मान करते हैं, वर्तमान का जश्न मनाते हैं और एक मजबूत कल के लिए काम करते हैं. इस यात्रा का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं जय हिंद'. सामंथा रुथ प्रभु ने गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं देते हुए लिखा, 'देशभक्ति की शुरुआत सबसे छोटे दिलों से होती है'.
करण जौहर ने रिपब्लिक डे की शुभकानाएं देते हुए लिखा, 'धर्मा मूवीज की तरफ से हैप्पी रिपब्लिक डे'. इनके अलावा महेश बाबू, अनुष्का शर्मा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जूनियर एनटीआर, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी जैसे कलाकारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए गणतंत्र दिवस की शुभकामानाएं दीं.
यह भी पढ़ें:
|