मसूरी: भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी को नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीत मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बेहद खुश नजर आए. उन्होंने पिक्चर पैलेस चौक पर कार्यकर्ताओं के साथ डांस करके अपनी खुशी का इजहार किया.
पिक्चर पैलेस चौक पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया डांस
दरअसल मसूरी नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी मसूरी
पहुंचे थे, जहां पर दोनों नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी को जीत की बधाई दी. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पिक्चर पैलेस चौक पर जमकर डांस किया.
मसूरी में ट्रिपल इंजन की सरकार
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह जीत मसूरी की जनता की जीत है. मसूरी में ट्रिपल इंजन लग गया है. मसूरी नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष ना होने के कारण मसूरी के विकास में काफी दिक्कतें आ रही थी, जिससे मसूरी का विकास तेजी से नहीं हो पा रहा था. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कई योजनाएं मसूरी के लिए लाई गई, लेकिन निवर्तमान बोर्ड द्वारा उनका सहयोग नहीं किया गया.
मसूरी में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के सभासद जीते
गणेश जोशी ने कहा कि अब मसूरी में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और चार सभासद जीतकर आए हैं और यह पहली बार हुआ है कि मसूरी में भारतीय जनता पार्टी के सभासद जीते हैं. उन्होंने कहा कि मैं मसूरी की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जिन अपेक्षाओं के साथ उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाई है, उन पर वो सभी खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
मसूरी में पहली बार महिला नगर पालिका अध्यक्ष बनी
बता दें कि मसूरी में पहली बार कोई महिला नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई है. मीरा सकलानी ने निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता को 315 मतों हराया है. मसूरी में दस साल बाद भाजपा की वापसी हुई है.
ये भी पढ़ें-