एक गाजर ऐसी भी... - भरतपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भरतपुर के कामां इलाके में एक किसान कई सालों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और काफी मेहनत के बाद भी उसकी मेहनत रंग नहीं ला रही थी. वह किसान फसल तो हर सीजन की बोता मगर पैदावार ज्यादा नहीं होने के कारण उसे नुकसान ही झेलना पड़ता. मगर इस बार किसान की मेहनत ऐसी रंग लाई की उसके खेत मे पैदा होने वाली गाजर की डिमांड मंडियों में काफी बढ़ने लगी. क्योंकि इस गाजर की लंबाई करीब 02 फुट तक है.