Bird park in Udaipur : विलुप्त होती ग्रीन मुनिया चिड़िया ने 4 बच्चों को दिया जन्म - उदयपुर के गुलाब बाग स्थित बर्ड पार्क

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 30, 2022, 8:26 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

उदयपुर के गुलाब बाग स्थित बर्ड पार्क में बुधवार को एक खुशी की खबर सामने (Gulab Bagh in Udaipur) आए. यहां ग्रीन मुनिया प्रजाति की चिड़िया ने 4 बच्चों को जन्म दिया है. नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के वैज्ञानिक डॉ रजत भार्गव ने बताया कि ग्रीन मुनिया नामक चिड़िया लुप्त होने वाली प्रजातियों में शामिल है. इन्हें माउंट आबू इलाके में देखी जाती है. लेकिन देश में पहली बार किसी बर्ड पार्क में इस प्रजाति की चिड़िया ने प्रजनन किया (Green Munia species of Bird laid eggs) है. डॉ भार्गव ने बताया कि ग्रीन मुनिया चिड़िया विश्व के 180 लुप्त होने वाली पक्षियों की प्रजातियों में शामिल है. इसके संरक्षण के लिए उदयपुर के गुलाब बाग में स्थित बर्ड पार्क में एक जोड़े को गोगुंदा से लाया गया. इस जोड़े को कड़ी सुरक्षा के बीच बर्ड पार्क में रखा गया था. चिड़िया के दिए गए अंडों में से 4 बच्चे सुरक्षित बाहर आने के बाद बर्ड पार्क में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. बाहर से आने वाले पर्यटक भी इन्हें देख कर आनंद की अनुभूति कर रहे हैं. नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के वैज्ञानिक डॉ रजत भार्गव ने बताया कि अब इन बच्चों को 2 माह तक कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा. दिन-रात इनकी देखभाल की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.