उदयपुर में नए साल के स्वागत के लिए उमड़ी पर्यटकों की भीड़, टूरिस्ट प्लेस पर मेले जैसा माहौल - TOURIST IN UDAIPUR
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 30, 2024, 7:43 PM IST
उदयपुर : देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों का शहर उदयपुर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. साल 2025 का आगाज करने के लिए देसी और विदेशी सैलानी उदयपुर पहुंचे हुए हैं. बड़ी संख्या में पर्यटकों के कारण शहर में जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गई है. शहर के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. पर्यटक खासकर उदयपुर के फतेहसागर और पिछोला झीलों पर बोटिंग का लुत्फ ले रहे हैं. वहीं, उदयपुर के ऐतिहासिक सिटी पैलेस और करणी माता रोपवे पर भी लोग घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, उदयपुर के ऐतिहासिक शिल्पग्राम मेले में भी हर रोज बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. साल 2025 के आगमन में अब सिर्फ एक दिन का वक्त बाकी है. कल 31 दिसंबर को उदयपुर में धूमधाम के साथ लोग नए साल का स्वागत करेंगे.