नई दिल्ली: दिल्ली में बदले राजनीतिक परिदृश्य के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को विपक्ष की मजबूत भूमिका निभाने और जनता की सेवा में तत्पर रहने के निर्देश दिए. बैठक के बाद आतिशी ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि भाजपा अपने चुनावी वादे के अनुसार पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना को पारित कर 8 मार्च तक खातों में राशि जमा करें.
आतिशी ने कहा, "हम भाजपा की जवाबदेही तय करेंगे कि दिल्लीवालों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, अच्छे सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिकों और अस्पतालों में सभी चिकित्सा सुविधाएं मुफ्त मिलती रहें. भाजपा सरकार को अपने वादों पर कायम रहना होगा और हम इसे पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे."
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी से मुलाक़ात के बाद बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री @msisodia जी :
— AAP (@AamAadmiParty) February 9, 2025
“अरविंद केजरीवाल जी ने AAP के हारे प्रत्याशियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया है, जब सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा था, आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही थी,… pic.twitter.com/iwcNSJIDsd
विपक्ष की भूमिका निभाएंगे आप विधायक: बैठक में आम आदमी पार्टी के 22 नवनिर्वाचित विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्रों में जनता की समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए गए. आतिशी ने कहा कि "आप" विधायक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जनता की सेवा में जुटेंगे और भाजपा सरकार को उसके वादों की याद दिलाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना को मंजूरी दी जाएगी और 8 मार्च तक राशि उनके खातों में भेजी जाएगी. आम आदमी पार्टी इस वादे को पूरा कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
अरविंद केजरीवाल जी ने आम आदमी पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों से मुलाकात की। सभी विधायकों को जनता की सेवा करने का निर्देश दिया।
— Atishi (@AtishiAAP) February 9, 2025
भाजपा ने वादा किया है कि पहली कैबिनेट में महिलाओं के लिए ₹2500 प्रति माह की राशि को पास करेंगे, और 8 मार्च से हर महिला के खाते में यह पैसे आने शुरू…
भाजपा को वादे निभाने होंगे: आप के वरिष्ठ नेता और विधायक संजीव झा ने कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान बड़े-बड़े वादे किए थे, अब उन्हें निभाना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, "हम भाजपा को उनके वादे याद दिलाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि वे पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये देने की योजना पारित करें."
AAP के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी की नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक के बाद बोलीं पूर्व मुख्यमंत्री @AtishiAAP जी-
— AAP (@AamAadmiParty) February 9, 2025
“BJP ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को ₹2,500/महीने देने की स्कीम को पास किया जाएगा। हम सुनिश्चित करेंगे कि महिलाओं को 8 मार्च तक ये… pic.twitter.com/fFBveDht5y
गुंडागर्दी से हुआ चुनाव, फिर भी जनता के फैसले का सम्मान: आतिशी
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में इस बार चुनाव में भारी धांधली और गुंडागर्दी देखी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि खुलेआम पैसा और शराब बांटी गई, पुलिस की मिलीभगत से मतदाताओं को प्रभावित किया गया, लेकिन "आप" जनता के फैसले का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी विश्लेषण कर रही है कि चुनाव में कहां कमी रही, लेकिन अब उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा और भाजपा को जवाबदेह ठहराना है.
VIDEO | Delhi Election Results 2025: Here's what AAP leader Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) said after a meeting with party chief Arvind Kejriwal at his residence.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2025
" all of our (party) leaders met party chief arvind kejriwal today and discussed our strategy for the future. bjp has… pic.twitter.com/qpPzZBcds6
AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल से मुलाकात के बाद AAP नेता सहीराम पहलवान ने कहा, "सब अपनी-अपनी विधानसभा में मजबूती से काम करेंगे और भाजपा ने जो दिल्ली की जनता से वादे किए हैं, हम उनको पूरा कराने की कोशिश करेंगे"
#WATCH दिल्ली: ओखला से AAP के विजयी उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने कहा, " आज अपनी जीत के बाद भी हम खुश नहीं हैं क्योंकि आज हमारी सरकार नहीं रही... कांग्रेस और aimim का मकसद केवल aap को हराना था... प्रधानमंत्री मोदी को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ लोगों के लिए काम करना चाहिए... उन्हें… pic.twitter.com/aiMTFxRKj7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
#WATCH दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद AAP नेता सहीराम पहलवान ने कहा, " सब अपनी-अपनी विधानसभा में मजबूती से काम करेंगे और भाजपा ने जो दिल्ली की जनता से वादे किए हैं, हम उनको पूरा कराने की कोशिश करेंगे..." pic.twitter.com/vpI28jKsxV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
केजरीवाल ने वरिष्ठ नेताओं संग बनाई रणनीति: इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की. इस बैठक में सांसद संजय सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व सांसद डॉ. संदीप पाठक और दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय समेत अन्य नेता मौजूद रहे. बैठक में फैसला लिया गया कि "आप" भाजपा पर दबाव बनाएगी ताकि दिल्ली के लोगों को उनके वादे के मुताबिक सुविधाएं मिलती रहें. आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह दिल्ली की जनता के हक के लिए भाजपा सरकार से जवाब मांगेगी और सुनिश्चित करेगी कि चुनावी वादे पूरे हों. अब देखना होगा कि भाजपा सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है.
ये भी पढ़ें: