ETV Bharat / bharat

हार के बाद AAP की पहली बैठक; आतिशी बोलीं- निभाएंगे विपक्ष की भूमिका - AAP MLAS MEETING WITH KEJRIWAL

अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों से मुलाकात की, सभी विधायकों को जनता की सेवा करने का निर्देश दिया: आतिशी

आतिशी बोलीं- निभाएंगे विपक्ष की भूमिका
आतिशी बोलीं- निभाएंगे विपक्ष की भूमिका (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 9, 2025, 9:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बदले राजनीतिक परिदृश्य के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को विपक्ष की मजबूत भूमिका निभाने और जनता की सेवा में तत्पर रहने के निर्देश दिए. बैठक के बाद आतिशी ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि भाजपा अपने चुनावी वादे के अनुसार पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना को पारित कर 8 मार्च तक खातों में राशि जमा करें.

आतिशी ने कहा, "हम भाजपा की जवाबदेही तय करेंगे कि दिल्लीवालों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, अच्छे सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिकों और अस्पतालों में सभी चिकित्सा सुविधाएं मुफ्त मिलती रहें. भाजपा सरकार को अपने वादों पर कायम रहना होगा और हम इसे पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे."

विपक्ष की भूमिका निभाएंगे आप विधायक: बैठक में आम आदमी पार्टी के 22 नवनिर्वाचित विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्रों में जनता की समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए गए. आतिशी ने कहा कि "आप" विधायक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जनता की सेवा में जुटेंगे और भाजपा सरकार को उसके वादों की याद दिलाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना को मंजूरी दी जाएगी और 8 मार्च तक राशि उनके खातों में भेजी जाएगी. आम आदमी पार्टी इस वादे को पूरा कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

भाजपा को वादे निभाने होंगे: आप के वरिष्ठ नेता और विधायक संजीव झा ने कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान बड़े-बड़े वादे किए थे, अब उन्हें निभाना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, "हम भाजपा को उनके वादे याद दिलाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि वे पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये देने की योजना पारित करें."

गुंडागर्दी से हुआ चुनाव, फिर भी जनता के फैसले का सम्मान: आतिशी

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में इस बार चुनाव में भारी धांधली और गुंडागर्दी देखी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि खुलेआम पैसा और शराब बांटी गई, पुलिस की मिलीभगत से मतदाताओं को प्रभावित किया गया, लेकिन "आप" जनता के फैसले का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी विश्लेषण कर रही है कि चुनाव में कहां कमी रही, लेकिन अब उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा और भाजपा को जवाबदेह ठहराना है.

AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल से मुलाकात के बाद AAP नेता सहीराम पहलवान ने कहा, "सब अपनी-अपनी विधानसभा में मजबूती से काम करेंगे और भाजपा ने जो दिल्ली की जनता से वादे किए हैं, हम उनको पूरा कराने की कोशिश करेंगे"

केजरीवाल ने वरिष्ठ नेताओं संग बनाई रणनीति: इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की. इस बैठक में सांसद संजय सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व सांसद डॉ. संदीप पाठक और दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय समेत अन्य नेता मौजूद रहे. बैठक में फैसला लिया गया कि "आप" भाजपा पर दबाव बनाएगी ताकि दिल्ली के लोगों को उनके वादे के मुताबिक सुविधाएं मिलती रहें. आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह दिल्ली की जनता के हक के लिए भाजपा सरकार से जवाब मांगेगी और सुनिश्चित करेगी कि चुनावी वादे पूरे हों. अब देखना होगा कि भाजपा सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है.

ये भी पढ़ें:

  1. चुनाव नतीजे: दिल्ली में भाजपा की 27 साल बाद वापसी, जानिए क्या हैं जीत के 10 अहम फैक्टर
  2. जिन रविंद्र नेगी के PM मोदी ने 3 बार छुए थे पैर, उन्होंने पटपड़गंज से चुनाव जीतकर दिल्ली में खिलाया BJP का कमल
  3. Delhi Election Results 2025: दिल्ली की आतिशी सरकार में मंत्रियों का कैसा रहा हाल, जानिए यहां
  4. प्रवेश वर्मा भैरव मंदिर में दर्शन के बाद पहुंचे राजनिवास, कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली भी साथ
  5. आतिशी ने राजनिवास पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: दिल्ली में बदले राजनीतिक परिदृश्य के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को विपक्ष की मजबूत भूमिका निभाने और जनता की सेवा में तत्पर रहने के निर्देश दिए. बैठक के बाद आतिशी ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि भाजपा अपने चुनावी वादे के अनुसार पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना को पारित कर 8 मार्च तक खातों में राशि जमा करें.

आतिशी ने कहा, "हम भाजपा की जवाबदेही तय करेंगे कि दिल्लीवालों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, अच्छे सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिकों और अस्पतालों में सभी चिकित्सा सुविधाएं मुफ्त मिलती रहें. भाजपा सरकार को अपने वादों पर कायम रहना होगा और हम इसे पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे."

विपक्ष की भूमिका निभाएंगे आप विधायक: बैठक में आम आदमी पार्टी के 22 नवनिर्वाचित विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्रों में जनता की समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए गए. आतिशी ने कहा कि "आप" विधायक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जनता की सेवा में जुटेंगे और भाजपा सरकार को उसके वादों की याद दिलाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना को मंजूरी दी जाएगी और 8 मार्च तक राशि उनके खातों में भेजी जाएगी. आम आदमी पार्टी इस वादे को पूरा कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

भाजपा को वादे निभाने होंगे: आप के वरिष्ठ नेता और विधायक संजीव झा ने कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान बड़े-बड़े वादे किए थे, अब उन्हें निभाना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, "हम भाजपा को उनके वादे याद दिलाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि वे पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये देने की योजना पारित करें."

गुंडागर्दी से हुआ चुनाव, फिर भी जनता के फैसले का सम्मान: आतिशी

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में इस बार चुनाव में भारी धांधली और गुंडागर्दी देखी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि खुलेआम पैसा और शराब बांटी गई, पुलिस की मिलीभगत से मतदाताओं को प्रभावित किया गया, लेकिन "आप" जनता के फैसले का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी विश्लेषण कर रही है कि चुनाव में कहां कमी रही, लेकिन अब उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा और भाजपा को जवाबदेह ठहराना है.

AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल से मुलाकात के बाद AAP नेता सहीराम पहलवान ने कहा, "सब अपनी-अपनी विधानसभा में मजबूती से काम करेंगे और भाजपा ने जो दिल्ली की जनता से वादे किए हैं, हम उनको पूरा कराने की कोशिश करेंगे"

केजरीवाल ने वरिष्ठ नेताओं संग बनाई रणनीति: इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की. इस बैठक में सांसद संजय सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व सांसद डॉ. संदीप पाठक और दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय समेत अन्य नेता मौजूद रहे. बैठक में फैसला लिया गया कि "आप" भाजपा पर दबाव बनाएगी ताकि दिल्ली के लोगों को उनके वादे के मुताबिक सुविधाएं मिलती रहें. आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह दिल्ली की जनता के हक के लिए भाजपा सरकार से जवाब मांगेगी और सुनिश्चित करेगी कि चुनावी वादे पूरे हों. अब देखना होगा कि भाजपा सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है.

ये भी पढ़ें:

  1. चुनाव नतीजे: दिल्ली में भाजपा की 27 साल बाद वापसी, जानिए क्या हैं जीत के 10 अहम फैक्टर
  2. जिन रविंद्र नेगी के PM मोदी ने 3 बार छुए थे पैर, उन्होंने पटपड़गंज से चुनाव जीतकर दिल्ली में खिलाया BJP का कमल
  3. Delhi Election Results 2025: दिल्ली की आतिशी सरकार में मंत्रियों का कैसा रहा हाल, जानिए यहां
  4. प्रवेश वर्मा भैरव मंदिर में दर्शन के बाद पहुंचे राजनिवास, कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली भी साथ
  5. आतिशी ने राजनिवास पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.