जयपुर : यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने, सड़क हादसों में कमी लाने और जन-जन को सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरुक करने के लिए सीएम भजनलाल के निर्देशों की अनुपालना की जा रही है. इसके तहत जयपुर जिला प्रशासन की ओर से जयपुर परवाह (केयर) अभियान का प्रभावी संचालन किया जा रहा है. प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (जयपुर प्रथम) राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत संचालित जयपुर परवाह (केयर) अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत संचालित जयपुर परवाह (केयर) अभियान को जन-जन का अभियान बनाने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशन में विभिन्न जन जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें - हादसों में कमी लाने की पहल, सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान लोगों से ट्रेैफिक नियमों का पालन करने की अपील - यातायात नियमों का पालन
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जयपुर जिला प्रशासन की ओर से अभिनव पहल करते हुए गुरुवार को जयपुर परवाह (केयर) अभियान का आगाज किया गया था. जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने जयपुर परवाह के पोस्टर का विमोचन किया था. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुंतल विश्नोई, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (जयपुर प्रथम) राजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.