तीज महोत्सव पर का मुंह मीठा कर की प्रेम भाव से रहने की अपील - राजस्थान
🎬 Watch Now: Feature Video
बहरोड के बाबा नारायण दास महाविद्यालय में इनरव्हील एनजीओ के तत्वधान में हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया. इस दौरान महाविद्यालय की हजारों छात्र एनजीओ की महिलाएं मौजूद रहीं. अनुपमा ने बताया तीज महोत्सव महिलाओं का सबसे बड़ा त्यौहार होता है. इस दौरान रंगोली महोत्सव, मेहंदी, डांस , प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस दौरान विजेता रही महिलाओं छात्राओं को पुरुस्कार वितरित किये गए. कॉलेज की छात्राओं ने झूला झूल कर एक दूसरे का मुंह मीठा कर बधाई दी साथ ही प्रेम भाव से रहने की भी अपील की.