अलवर: जयपुर-अजमेर नेशनल हाइवे पर हुए एलपीजी गैस से भरे सिलेंडर से हुए भीषण हादसे के दो दिन बाद रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर ज्वलनशील पदार्थ थिनर से भरा एक टैंकर पलट गया. गनीमत यह रही कि यह कोई भीषण हादसा नहीं हुआ, न ही किसी तरह की हानि हुई. घटना की सूचना लगते ही रेणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी व क्रेन के माध्यम से पलटे हुए टैंकर को सीधा करने की कवायद में जुट गई. जानकारी के अनुसार यह टैंकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था. टैंकर पलटने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका.
रेणी थाना अधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रेणी थाना क्षेत्र के चेनल संख्या के 140 के पास केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. इस सूचना पर तुरंत जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान मौके पर दो फायर ब्रिगेड, जेसीबी व क्रेन भी पहुंची. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टैंकर को सीधे करने के प्रयास जारी हैं. अभी घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. जानकारी के अनुसार यह टैंकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था. टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ थिनर भरा हुआ था. इसके चलते टैंकर को सीधा करने में सावधानी बढ़ती जा रही है.
टैंकर से ज्वलनशील पदार्थ का रिसाव, सुरक्षा के साथ निकाले वाहन: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के चैनल संख्या 140 के पास ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर पलटने के साथ ही टैंकर से थिनर का रिसाव शुरू हो गया. इससे बड़ी दुर्घटना घट सकती थी, 2 दिन पूर्व जयपुर में हुए भीषण हादसे में आग लगने से कई लोगों की मौत हुई. इसीसे सबक लेते हुए रेणी पुलिस की मुस्तैदी से वहां से निकल रहे वाहनों को सावधानी से निकाला गया. एतिहात के तौर पर मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं.