कोटा : देश में एमबीबीएस की कुछ सीटें खाली रह गई हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) इन खाली सीटों के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड थर्ड आयोजित कर रही है. यह राउंड ऑल इंडिया कोटा के तहत होगा. इसके अलावा, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्यों ने भी स्टेट कोटा के लिए काउंसलिंग का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
जहां सीटें खाली वहां होगी काउंसलिंग : कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि देशभर में सरकारी और प्राइवेट एमबीबीएस की कुछ सीटें खाली हैं. सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि एक भी सीट खाली नहीं रहनी चाहिए. इसी के तहत इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसके अनुपालन में मेडिकल काउंसलिंग कमिटी और स्टेट मेडिकल बोर्ड्स ने काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया है. हालांकि, राजस्थान में एमबीबीएस की सरकारी और निजी सीटें पूरी तरह भरी हुई हैं. ऐसी ही स्थिति अन्य कई राज्यों में भी है, जिन राज्यों में सीटें खाली हैं, वहां काउंसलिंग की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर : NEET UG 2025 का सिलेबस जारी, जानिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में किस यूनिट से पूछे जाएंगे प्रश्न
पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया और स्टेट कोटा दोनों के लिए काउंसलिंग का प्रोसेस 23 से 30 दिसंबर तक चलेगा. कैंडिडेट्स 23 से 24 दिसंबर सुबह 11 बजे तक अपनी चॉइस भर सकते हैं. 24 दिसंबर को ही सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद 25 से 30 दिसंबर तक कैंडिडेट्स को आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी.