नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी महामुकाबला खेला जाना है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजर इन दो चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैच पर टिकी हुई हैं. इस महामुकाबले से पहले भारतीय फैंस गुस्साएं हुए हैं क्योंकि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम में लाइव टीवी पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मजाक उड़ाया है.
अकरम ने उड़ाया विराट का मजाक
भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले मुकाबले से पहले दोनों टीमों के फैंस आमने-सामने हैं. पूर्व क्रिकेटरों के बीच भी जुबानी जंग छिड़ी हुई हैं. इस कड़ी में एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के लाइव शो में वसीम अकरम ने विराट कोहली का मजाक उड़ाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Wtf this is international humiliation for Kohli pr.😭😭
— 𝐕𝐢𝐬𝐡𝐮 (@Ro_45stan) February 21, 2025
Wasim Akram cooked Star Sports.
pic.twitter.com/n7hC1dWIuL
लाइव टीवी शो में ठहाके मारकर हंसे
दरअसल, एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के होस्ट ने भारत-पाकिस्तान के पोस्ट मैच शो में अकरम से कहा कि चलिए कोहली पर कुछ चर्चा करते है. इसपर अकरम ने जवाब दिया कि, 'अगर कोहली के बारे में आपने बात करनी हैं तो स्टार स्पोर्ट्स देख लें'. इसके बाद अकरम लाइव शो पर ठहाके मारकर जोर से हंसने लगे. यह वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. जिस पर दोनों मुल्कों के फैंस कमेंट कर रहे हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ चलेगा विराट का बल्ला
बता दें कि, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसलिए उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ आज हाई-वोल्टेज मैच में कोहली के बल्ले से रन निकलेंगे और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में मिली हार का आज पाकिस्तान से बदला लेंगे.
Virat Kohli’s warm-up sessions hit different! 😏🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
Sharp footwork, crisp strokes, and that killer intent! Will we witness a King Kohli classic in the #GreatestRivalry? 👑🏏#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 🇮🇳 🆚 🇵🇰 | SUN, 23rd FEB, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi,… pic.twitter.com/KfT3KbHuoh
पाकिस्तान के खिलाफ विराट के वनडे रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में खेलते हुए विराट कोहली के आंकड़े काफी शानदार हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैचों में खेलते हुए विराट ने 52.15 के शानदार औसत और 100.29 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 678 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. विराट ने अपना वनडे सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन भी पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया है.