ETV Bharat / sports

IND vs PAK LIVE: पाकिस्तान मुश्किल में, 200 के स्कोर पर गिरा 7वां विकेट, कुलदीप हैट्रिक से चूके, देखें पल-पल की लाइव अपडेट्स - IND VS PAK LIVE MATCH UPDATES

India vs Pakistan Live Match
भारत बनाम पाकिस्तान लाइव मैच (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 23, 2025, 12:19 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 5:56 PM IST

दुबई : भारत और पाकिस्तान के बीच आज, रविवार 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी कर रही है.

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान की टीम भारत पर भारी पड़ी है. दोनों टीमों के बीच इस आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 3 बार पाकिस्तान को जीत मिली है. वहीं, 2 बार टीम इंडिया जीती है. इस मेगा इवेंट में दोनों टीमें आखिरी बार 2017 संस्करण के फाइनल में भिड़ी थी, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया था.

हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमें ICC टूर्नामेंट में 21 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इसमें 17 मैचों में भारत को जीत मिली है. वहीं, पाकिस्तान केवल 4 बार जीत दर्ज कर पाया है.

भारत बनाम पाकिस्तान इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लाइव स्कोर, लाइव अपडेट्स और हाइलाइट्स के साथ-साथ पल-पल की तमाम जानकारी के लिए ईटीवी भारत के इस लाइव पेज के साथ जुड़िए.

LIVE FEED

5:49 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: कुलदीप हैट्रिक से चूके

कुलदीप ने दो गेंदों में 2 विकेट लेकर पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया है. 42.4 ओवर में सलमान 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि अगली ही गेंद पर शाहीन आफरीदी शून्य पर आउट हो गए. उसके बाद नसीम शाह ने हैट्रिक बॉल के अच्छे से खेलकर कुलदीप के हैट्रिक से रोक दिया. पाकिस्तान का टोटल स्कोर 44 ओवर के बाद 7 विकेट पर 207 रन है.

5:33 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: 40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 183 रन

40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकोट पर 183 रन हो चुका है. खशदिल 9 और सलमान 16 रन बनाकर क्रीज पर है. भारत की ओर से हार्दिक ने 2 विकेट झटके है और जबकि अक्षर और जडेजा को एक एक विकेट मिला.

5:22 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: रविंद्र जडेजा ने तैय्यब ताहीर को किया क्लीन बोल्ड

भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के तैय्यब ताहीर को 4 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. पाकिस्तान का स्कोर एक समय पर (151/2) था. जो अब (165/5) हो चुका है. पाकिस्तान की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है.

5:16 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को दिया चौथा झटका, सऊद शकील आउट

भारत के दाएं हाथ के स्टार गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को 5वां झटका दिया है. पांड्या ने 35वें ओवर की 5वीं गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे सऊद शकील को 62 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (160/4)

5:08 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: अक्षर पटेल ने रिजवान को किया क्लीन बोल्ड

भारत के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया. रिजवान ने 77 गेंद में 3 चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली. बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह गेंद को मिस कर गए और गेंद सीधे स्टंप्स से जा चकराई.

5:05 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: रिजवान-शकील के बीच हुई शतकीय साझेदारी

मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने शुरुआती 2 विकेट जल्दी गंवाने के बाद पाकिस्तान की जबरदस्त वापसी कराई है. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 140 गेंद में शतकीय साझेदारी हो चुकी है.

4:51 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: सऊद शकील ने जड़ा शानदार अर्धशतक

पाकिस्तान के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सऊद शकील ने 63 गेंद का सामना करते हुए अपने करियर का चौथा वनडे अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में वह अब तक 4 चौके लगा चुके हैं.

4:49 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: 30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (129/2)

भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 30 ओवर तक 2 विकेट खोकर 129 रन बना लिए हैं. सऊद शकील (44) और मोहम्मद रिजवान (39) रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं.

4:21 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: रिजवान-शकील कर रहे धीमी बल्लेबाजी

पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील दोनों बहुत धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. रिजवान 44 गेंद में 18 रन वहीं, शकील 42 गेंद में 26 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 23 ओवर की समाप्ति तक पाकिस्तान का स्कोर 90 रन है. उसने बाबर आजम और इमाम-उल-हक के रूप में 2 विकेट गवाएं हैं.

3:51 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (63/2)

पाकिस्तान ने 15 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाए हैं. पिछले 5 ओवरों में पाक बल्लेबाज सिर्फ 11 रन बना पाए हैं. मोहम्मद रिजवान (8) और सऊद शकील (9) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

3:18 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: इमाम उल हक रन आउट होकर लौटे पवेलियन

पाकिस्तान के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 1 रन चुराने के चक्कर में अक्षर पटेल के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. उन्होंने 26 गेंद में 10 रन बनाए. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (52/2)

3:14 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को किया आउट

हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया है. 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर पांड्या ने शानदार फॉर्म में दिख रहे बाबर आजम को 23 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (47/1)

3:03 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: मोहम्मद शमी मैदान से बाहर गए

पाकिस्तान की पारी का 5वां ओवर कराने के बाद भारत के दाएं हाथ के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान से वापस लौट गए हैं. गेंदबाजी कराने के दौरान उन्हें अपने दाएं पैर में समस्या हुई जिसके बाद वह अब मैदान छोड़कर डगआउट में चले गए हैं. वह मैच में आगे गेंदबाजी करेंगे या नहीं. इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि वह ठीक होंगे और जल्दी मैदान पर लौटकर गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे.

2:32 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: पाकिस्तान की बल्लेबाजी हुई शुरू

पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम और इमाम उल हक की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. भारत की ओर से पहले ओवर दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फेंका. 1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (6/0)

2:03 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: पाकिस्तान की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

भारत की प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 : इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

1:51 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: जसप्रीत बुमराह दुबई स्टेडियम में टीम इंडिया से मिले

भारत के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हैं. लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले धाकड़ गेंदबाज दुबई स्टेडियम के मैदान पर पहुंचे और टीम इंडिया के अपने साथी खिलाड़ियों से मिले. बुमराह ने इस दौरान कई खिलाड़ियों को गले लगाया. वह भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए दुबई पहुंचे हैं.

1:45 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: दोनों टीमें मैदान पर बहा रहीं पसीना

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू होने में सिर्फ 45 मिनट का समय बचा है. इस महामुकाबले से पहले दोनों टीमें मैदान पर अपनी आखिरी तैयारियों में जुटी हैं और पसीना बहा रही हैं.

12:08 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में टॉस अहम

भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में टॉस की भूमिका अहम होगी. टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे क्योंकि शाम के समय में ओस के कारण यह गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अब तक 22 बार जीत मिली है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 35 मैचों में जीत मिली है.

11:54 AM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा भारी

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम भारत पर भारी पड़ी है. दोनों टीमों के बीच इस आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 3 बार पाकिस्तान को जीत मिली है. वहीं, 2 बार टीम इंडिया जीती है.

11:54 AM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates : भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला आज

भारत और पाकिस्तान के बीच आज, रविवार 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा जिसके लिए टॉस दोपहर 2 बजे होगा.

दुबई : भारत और पाकिस्तान के बीच आज, रविवार 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी कर रही है.

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान की टीम भारत पर भारी पड़ी है. दोनों टीमों के बीच इस आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 3 बार पाकिस्तान को जीत मिली है. वहीं, 2 बार टीम इंडिया जीती है. इस मेगा इवेंट में दोनों टीमें आखिरी बार 2017 संस्करण के फाइनल में भिड़ी थी, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया था.

हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमें ICC टूर्नामेंट में 21 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इसमें 17 मैचों में भारत को जीत मिली है. वहीं, पाकिस्तान केवल 4 बार जीत दर्ज कर पाया है.

भारत बनाम पाकिस्तान इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लाइव स्कोर, लाइव अपडेट्स और हाइलाइट्स के साथ-साथ पल-पल की तमाम जानकारी के लिए ईटीवी भारत के इस लाइव पेज के साथ जुड़िए.

LIVE FEED

5:49 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: कुलदीप हैट्रिक से चूके

कुलदीप ने दो गेंदों में 2 विकेट लेकर पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया है. 42.4 ओवर में सलमान 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि अगली ही गेंद पर शाहीन आफरीदी शून्य पर आउट हो गए. उसके बाद नसीम शाह ने हैट्रिक बॉल के अच्छे से खेलकर कुलदीप के हैट्रिक से रोक दिया. पाकिस्तान का टोटल स्कोर 44 ओवर के बाद 7 विकेट पर 207 रन है.

5:33 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: 40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 183 रन

40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकोट पर 183 रन हो चुका है. खशदिल 9 और सलमान 16 रन बनाकर क्रीज पर है. भारत की ओर से हार्दिक ने 2 विकेट झटके है और जबकि अक्षर और जडेजा को एक एक विकेट मिला.

5:22 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: रविंद्र जडेजा ने तैय्यब ताहीर को किया क्लीन बोल्ड

भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के तैय्यब ताहीर को 4 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. पाकिस्तान का स्कोर एक समय पर (151/2) था. जो अब (165/5) हो चुका है. पाकिस्तान की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है.

5:16 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को दिया चौथा झटका, सऊद शकील आउट

भारत के दाएं हाथ के स्टार गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को 5वां झटका दिया है. पांड्या ने 35वें ओवर की 5वीं गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे सऊद शकील को 62 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (160/4)

5:08 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: अक्षर पटेल ने रिजवान को किया क्लीन बोल्ड

भारत के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया. रिजवान ने 77 गेंद में 3 चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली. बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह गेंद को मिस कर गए और गेंद सीधे स्टंप्स से जा चकराई.

5:05 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: रिजवान-शकील के बीच हुई शतकीय साझेदारी

मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने शुरुआती 2 विकेट जल्दी गंवाने के बाद पाकिस्तान की जबरदस्त वापसी कराई है. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 140 गेंद में शतकीय साझेदारी हो चुकी है.

4:51 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: सऊद शकील ने जड़ा शानदार अर्धशतक

पाकिस्तान के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सऊद शकील ने 63 गेंद का सामना करते हुए अपने करियर का चौथा वनडे अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में वह अब तक 4 चौके लगा चुके हैं.

4:49 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: 30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (129/2)

भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 30 ओवर तक 2 विकेट खोकर 129 रन बना लिए हैं. सऊद शकील (44) और मोहम्मद रिजवान (39) रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं.

4:21 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: रिजवान-शकील कर रहे धीमी बल्लेबाजी

पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील दोनों बहुत धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. रिजवान 44 गेंद में 18 रन वहीं, शकील 42 गेंद में 26 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 23 ओवर की समाप्ति तक पाकिस्तान का स्कोर 90 रन है. उसने बाबर आजम और इमाम-उल-हक के रूप में 2 विकेट गवाएं हैं.

3:51 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (63/2)

पाकिस्तान ने 15 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाए हैं. पिछले 5 ओवरों में पाक बल्लेबाज सिर्फ 11 रन बना पाए हैं. मोहम्मद रिजवान (8) और सऊद शकील (9) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

3:18 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: इमाम उल हक रन आउट होकर लौटे पवेलियन

पाकिस्तान के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 1 रन चुराने के चक्कर में अक्षर पटेल के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. उन्होंने 26 गेंद में 10 रन बनाए. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (52/2)

3:14 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को किया आउट

हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया है. 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर पांड्या ने शानदार फॉर्म में दिख रहे बाबर आजम को 23 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (47/1)

3:03 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: मोहम्मद शमी मैदान से बाहर गए

पाकिस्तान की पारी का 5वां ओवर कराने के बाद भारत के दाएं हाथ के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान से वापस लौट गए हैं. गेंदबाजी कराने के दौरान उन्हें अपने दाएं पैर में समस्या हुई जिसके बाद वह अब मैदान छोड़कर डगआउट में चले गए हैं. वह मैच में आगे गेंदबाजी करेंगे या नहीं. इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि वह ठीक होंगे और जल्दी मैदान पर लौटकर गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे.

2:32 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: पाकिस्तान की बल्लेबाजी हुई शुरू

पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम और इमाम उल हक की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. भारत की ओर से पहले ओवर दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फेंका. 1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (6/0)

2:03 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: पाकिस्तान की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

भारत की प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 : इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

1:51 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: जसप्रीत बुमराह दुबई स्टेडियम में टीम इंडिया से मिले

भारत के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हैं. लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले धाकड़ गेंदबाज दुबई स्टेडियम के मैदान पर पहुंचे और टीम इंडिया के अपने साथी खिलाड़ियों से मिले. बुमराह ने इस दौरान कई खिलाड़ियों को गले लगाया. वह भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए दुबई पहुंचे हैं.

1:45 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: दोनों टीमें मैदान पर बहा रहीं पसीना

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू होने में सिर्फ 45 मिनट का समय बचा है. इस महामुकाबले से पहले दोनों टीमें मैदान पर अपनी आखिरी तैयारियों में जुटी हैं और पसीना बहा रही हैं.

12:08 PM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में टॉस अहम

भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में टॉस की भूमिका अहम होगी. टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे क्योंकि शाम के समय में ओस के कारण यह गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अब तक 22 बार जीत मिली है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 35 मैचों में जीत मिली है.

11:54 AM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा भारी

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम भारत पर भारी पड़ी है. दोनों टीमों के बीच इस आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 3 बार पाकिस्तान को जीत मिली है. वहीं, 2 बार टीम इंडिया जीती है.

11:54 AM, 23 Feb 2025 (IST)

IND vs PAK Live Updates : भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला आज

भारत और पाकिस्तान के बीच आज, रविवार 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा जिसके लिए टॉस दोपहर 2 बजे होगा.

Last Updated : Feb 23, 2025, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.