हैदराबाद: हिंदी सिनेमा के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान की फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. भले ही वे कम फिल्मों में नजर आते हों लेकिन उनके काम को दर्शक बहुत पसंद करते हैं. आमिर खान को उनके फिल्मों के सिलेक्शन, सोशल मुद्दों को उठाने और बेहतरीन एक्टिंग के लिए खूब तारीफ मिलती है. लेकिन उनकी पिछली फिल्म 2022 में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा कुछ खास नहीं चली जिसके बाद से आमिर किसी फिल्म में नजर नहीं आए. पिछले कुछ समय से वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर चर्चा में थे और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अब उन्होंने इसके बारे में बात की और अपडेट दी.
'महाभारत' को लेकर क्या बोले आमिर
'महाभारत' आमिर का ड्रीम प्रोजेक्ट है, हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'महाभारत बनाना मेरा सपना है, इसलिए शायद अब मैं उस बारे में सोच पाऊंगा, देखते हैं इसमें मेरा कोई किरदार होगा या नहीं'. आमिर ने बस इतना कहकर 'महाभारत' के लिए एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. अब दर्शक जल्द से जल्द 'महाभारत' को लेकर ज्यादा डिटेल के इंतजार में हैं. खान ने आगे कहा, 'बतौर एक्टर में एक बार में एक ही फिल्म करना चाहता हूं, लेकिन प्रोड्यूसर के तौर पर मैं और भी फिल्में कर सकता हूं. अगले महीने मैं 60 साल का हो जाऊंगा लेकिन आगे अभी 10-15 साल तक काम करुंगा और नए टैलेंट को मौका दूंगा'.
बच्चों से जुड़ा कंटेंट बनाना चाहते हैं आमिर खान
इसी इंटरव्यू में आमिर ने कहा कि उन्हें बच्चों से जुड़ा कंटेंट बहुत पसंद हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि भारत में बच्चों से जुड़ा कंटेंट कम बनता है. काफी सारा कंटेंट विदेश का होता है जो यहां डब होता है. इसीलिए मैं यहीं बच्चों के लिए ओरिजिनल बनाना चाहता हूं'.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान पिछली बार 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था जो 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में लीड रोल करने के साथ ही आमिर ने इसे प्रोड्यूस भी किया था. यह फिल्म ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक थी. लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. इसके अलावा उन्होंने अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ 'लापता लेडीज' भी प्रोड्यूस की थी जिसे क्रिटीक्स और दर्शकों की खूब सराहना मिली. आमिर की अपकमिंग फिल्म बतौर प्रोड्यूसर है जिसमें सनी देओल लीड रोल प्ले करेंगे. फिल्म का नाम है 'लाहौर 1947' और इसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे.