ETV Bharat / state

अध्यापक की विदाई पर फूट-फूटकर रोए विद्यार्थी, भावुक करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - STUDENTS GOT EMOTIONAL ON FAREWELL

बाड़मेर के रामसर आगोर के सरकारी विद्यालय में शिक्षक की विदाई पर बच्चे भावुक हो गए. इसका वीडियो वायरल हो गया है.

Students got emotional on farewell
शिक्षक की विदाई पर बच्चे भावुक (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2024, 11:20 PM IST

बाड़मेर: जिले में एक अध्यापक का स्कूल से विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी फूट-फूटकर रो रहे हैं. अध्यापक भी अपने विद्यार्थियों को गले लगाकर चुप कराने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. यह दृश्य अपने आप में बयां करता है कि अध्यापक और छात्र के बीच का रिश्ता कितना गहरा होता है.

टीचर की विदाई पर विद्यार्थी हुए भावुक (ETV Bharat Barmer)

यह वीडियो जिले में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामसर आगोर का है. 20 दिसम्बर को इस विद्यालय के अध्यापक तिलोक मायला की पदोन्नति होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान स्कूल बच्चे भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए. यह दृश्य सभी के लिए दिल को छू लेने वाला था. जब अपनी विदाई का समय आया, तो वह भी अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए. बच्चों को रोता देख अध्यापक तिलोक मायला भी भावुक हो गए और उन्होंने बच्चों से कहा रो मत बच्चों. तुम्हें अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करनी है.

पढ़ें: जैसलमेर में खोखले साबित हो रहे शिक्षा को लेकर सरकार के दावे... झोपड़े में पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी - Hut School In Jaisalmer

अध्यापक तिलोक मायला ने बताया कि करीब 15 माह से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामसर आगोर में सामाजिक विज्ञान विषय के तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर कार्यरत थे. नवीन पदस्थापन वरिष्ठ अध्यापक, राजकीय बालिका वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, मजल में हुआ है. उन्होंने बताया कि गत 15 माह के कार्यकाल में विद्यालय में निरंतरता और समय से पूर्व पाठ्यक्रम पूर्ण के साथ ही सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहे और रोचक प्रार्थना सभा जैसे सामान्य ज्ञान, सामाचार वाचन,किराडू टेंपल का भ्रमण करवाया. जिससे बच्चों का विशेष जुड़ाव हुआ. उन्होंने बताया कि ऐसे में 20 दिसम्बर को विद्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम बच्चों के साथ मेरे लिए भी भावुक पल था.

बाड़मेर: जिले में एक अध्यापक का स्कूल से विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी फूट-फूटकर रो रहे हैं. अध्यापक भी अपने विद्यार्थियों को गले लगाकर चुप कराने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. यह दृश्य अपने आप में बयां करता है कि अध्यापक और छात्र के बीच का रिश्ता कितना गहरा होता है.

टीचर की विदाई पर विद्यार्थी हुए भावुक (ETV Bharat Barmer)

यह वीडियो जिले में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामसर आगोर का है. 20 दिसम्बर को इस विद्यालय के अध्यापक तिलोक मायला की पदोन्नति होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान स्कूल बच्चे भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए. यह दृश्य सभी के लिए दिल को छू लेने वाला था. जब अपनी विदाई का समय आया, तो वह भी अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए. बच्चों को रोता देख अध्यापक तिलोक मायला भी भावुक हो गए और उन्होंने बच्चों से कहा रो मत बच्चों. तुम्हें अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करनी है.

पढ़ें: जैसलमेर में खोखले साबित हो रहे शिक्षा को लेकर सरकार के दावे... झोपड़े में पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी - Hut School In Jaisalmer

अध्यापक तिलोक मायला ने बताया कि करीब 15 माह से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामसर आगोर में सामाजिक विज्ञान विषय के तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर कार्यरत थे. नवीन पदस्थापन वरिष्ठ अध्यापक, राजकीय बालिका वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, मजल में हुआ है. उन्होंने बताया कि गत 15 माह के कार्यकाल में विद्यालय में निरंतरता और समय से पूर्व पाठ्यक्रम पूर्ण के साथ ही सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहे और रोचक प्रार्थना सभा जैसे सामान्य ज्ञान, सामाचार वाचन,किराडू टेंपल का भ्रमण करवाया. जिससे बच्चों का विशेष जुड़ाव हुआ. उन्होंने बताया कि ऐसे में 20 दिसम्बर को विद्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम बच्चों के साथ मेरे लिए भी भावुक पल था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.