अलवर: शहर के मिनी सचिवालय में शुक्रवार को अचानक अफरा तफरी मच गई. कारण था कि एक युवक ने वहां आत्महत्या का प्रयास किया. युवक किसी मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने से नाराज था. उसने जिला कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय के पास आत्महत्या करने की कोशिश की. गनीमत रही कि वहां मौजूद पुलिस ने उसे बचा लिया.
मालाखेड़ा थाना प्रभारी हितेष शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के खेड़ली पिचनोत गांव के निवासी राहुल वर्मा व कोठारीका बास निवासी एक युवती पिछले दिनों गाजियाबाद जाकर कोर्ट मैरिज की थी. बाद में युवती के परिजन दोनों को वहां से लेकर वापस आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया, लेकिन गुरुवार को युवक व युवती फिर भाग गए.
पढ़ें: स्कूल छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास, परिजनों ने लगाया क्लासमेट पर तंग करने का आरोप
नाबालिग को अगवा कर पीटा: वहीं, आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक ने बताया कि उसके चचेरे नाबालिग भाई को युवती के परिजनों ने घर से अगवा कर लिया और थाने के पास ले जाकर मारपीट की. युवक ने बताया कि उसने पहले ही पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल को अवगत कराया, लेकिन मामले में पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, जिससे वह नाराज था. वह शुक्रवार को मिनी सचिवालय पहुंचा और मुख्य गेट पर आत्महत्या की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे पहले ही पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. मालाखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि अभी किसी पक्ष का मामला दर्ज नहीं हुआ है और न ही कोई रिपोर्ट दी है. हालांकि, इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जाएगी.