मीरा की नगरी में गूंजे प्लेबैक सिंगर हरिहरन के नगमे, भारी ठंड के बीच तड़के तक जमे रहे श्रोता - PLAYBACK SINGER HARIHARAN
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 22, 2024, 12:58 PM IST
चित्तौड़गढ़ के दुर्ग स्थित फतेहप्रकाश महल में संत शिरोमणि मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर भव्य मीरा महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया है. पहले दिन के कार्यक्रम में प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर ए हरिहरन के गानों पर दर्शक खूब झूमे. उन्होंने मीराबाई के प्रसिद्ध भजन "पायो जी मैंने राम रतन धन पायो..." से कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने "सावरों मंगल रूप निधान" जैसे भजन भी गाए. ए हरिहरन ने लाइव कॉन्सर्ट में अपने सुपरहिट गानों से भी माहौल को सजाया. हरिहरन ने अपने बेटे अक्षय के साथ "चप्पा चप्पा चरखा चले" गाने की रीमिक्स भी पेश की. प्रोग्राम में सुमित्रा गुहा, राम शंकर और पामेला जैन ने भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मनोरंजन किया. आयोजन जिला प्रशासन, संगीत नाटक अकादमी और पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने परिवार के साथ मौजूद थे.