जयपुर : राज्य की भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की चर्चाओं का बाजार गर्म है. बुधवार को सीएम भजनलाल दिल्ली के दौरे पर गए, जहां उनकी पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात हुई. इसी मुलाकात को लेकर अब प्रदेश के सियासी हलको में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि सीएम मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड लेकर दिल्ली गए थे. उधर, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ऐसे में अब दोनों नेताओं की दिल्ली दौड़ के बीच सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. चर्चा ये भी है कि जल्द ही भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल देखने को मिल सकता है, जिसमें खेमाबंदी से उठकर योग्य व अनुभव को तरजीह दी जा सकती है.
उपचुनाव की कामयाबी से उत्साह : दरअसल, राजस्थान उपचुनाव में मिली कामयाबी और सरकार के एक साल पूरे होने पर हुए सफल आयोजन के बाद भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सरकार के वरिष्ठ मंत्री जोगाराम पटेल के एक साथ दिल्ली जाने से इन चर्चाओं को बल मिला है. मुख्यमंत्री भजनलाल बुधवार को 4 जिलों के दौरे पर थे. पुष्कर से जयपुर लौटने के बाद एयरपोर्ट से ही सीएम दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें - भजनलाल सरकार की बेटियों को बड़ी सौगात, राज्य में जन्म के साथ ही लाडो बनेंगी लखपति - LADO PROTSAHAN YOJANA
मुख्यमंत्री ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ का एयरपोर्ट पर इंतजार किया. उनके साथ जोगाराम पटेल भी दिल्ली पहुंच गए. हालांकि, इस दिल्ली दौरे को राजस्थान हाउस के निर्माण कार्य का निरीक्षण बताया गया, लेकिन राजनीति के जानकार कह रहे हैं कि जल्द ही प्रदेश सरकार अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने की तैयारी में है. इसको लेकर पार्टी शीर्ष नेतृत्व से भी चर्चा होने की बात कही जा रही है.
नॉन परफॉर्मर मंत्रियों को रिप्लेस करने की तैयारी : वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि सरकार के एक साल पूरे होने के बाद अब राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल, विस्तार और ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ा बदलाव संभव है. इसके जरिए सरकार की पकड़ को मजबूत करने की तैयारी की जा रही है. नॉन परफॉर्मर मंत्रियों को रिप्लेस कर कई नए चेहरों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. कुछ मंत्रियों का विभाग बदले जाने की भी संभावना है.
शर्मा ने कहा कि पहले उपचुनाव में कामयाबी, उसके बाद राइजिंग राजस्थान का सफल आयोजन और फिर सरकार की पहली वर्षगांठ पर बड़ी संख्या में भीड़ बुलाकर सीएम भजनलाल ने दिल्ली नेतृत्व के सामने अपनी मजबूत छवि कायम की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिस तरह से राजस्थान समिट और जनसभा में सीएम भजनलाल की तारीफ की, उसके बाद यह कहा जा सकता है कि राज्य की भाजपा सरकार में जल्द ही फेरबदल देखने को मिल सकती है.
साथ ही फेरबदल और विस्तार के लिए सीएम को फ्री हैंड भी दिया जा सकता है, लेकिन इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिल्ली से ही आएंगे. इतना ही नॉन परफॉर्मिंग मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. इसके साथ ही उपचुनाव में जिन विधायकों की अच्छी परफॉर्मेंस रही है, उन्हें मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा ब्यूरोक्रेसी में भी बड़े बदलाव के लिए मुख्यमंत्री ने होमवर्क कर लिया है.
राजे की पीएम से मुलाकात के मायने : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस सियासी मुलाकात के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. प्रदेश भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुलाकात की तस्वीर पोस्ट कर बधाई दी. ऐसे माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे को दिल्ली से कोई बड़ा पद मिल सकता है. इसके साथ ही कुछ राजनीति के पंडित भी यह मान रहे हैं कि दोनों के बीच करीब 20-25 मिनट तक बातचीत में मंत्रिमंडल फेरबदल पर भी चर्चा हुई है. इसके अलावा राजे ने संगठन को लेकर भी अपनी राय पीएम मोदी के सामने रखी.