स्कूटी को टक्कर मारने के बाद दो किलोमीटर तक घसीटता ले गया कार सवार - CAR RIDER DRAGGED SCOOTER
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : 4 hours ago
उदयपुर: शहर में देहली गेट चौराहे पर एक कार सवार ने स्कूटी को टककर मार दी और उसे 2 किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया. इस दौरान वह शहर के प्रमुख बाजारों से तेज रफ्तार से गुजरा. कार के पीछे चल रहे बाइक सवार ने अपने कैमरे से वीडियो बना लिया. इस वीडियो में दिख रहा है कि कार सवार दुपहिया को घसीटते हुए देहली गेट से कोर्ट चौराहे और फिर चेतक सर्कल तक ले गया. यहां एसबीआई बैंक के सामने दुपहिया वाहन कार के नीचे से निकल गई. चालक कार लेकर हाथीपोल और अश्विनी बाजार होते हुए बोहरवाड़ी वाले रास्ते से भाग गया. इस दौरान उदयपुर में कई जगह यातायात पुलिसकर्मियों ने भी उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार किसी के हाथ नहीं आया. बाद में पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर युवक को डिटेन किया है. हाथीपाल थाना अधिकारी आदर्श कुमार ने बताया फिलहाल पूरा मामले की जांच की जा रही है.