हैदराबाद: मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं, बात राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यो में मौसम साफ होने की बात कही है. पहाड़ी इलाकों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में अभी भी बर्फबारी जारी है, जिससे हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. आइये जानते हैं मौसम का हाल.
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार 8 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे मौसम एक बार फिर पलटी मारेगा. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है.
उत्तर भारत के राज्यों का हाल
आईएमडी के मुताबिक उत्तर भारत के राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में अब ठंड कम हो रही है. दिन में तेज धूप निकल रही है, जिससे लोगों को राहत मिलते दिख रही है. दिन में तापमान में अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, रात का तापमान में गिरावट जारी है. आने वाले दिनों के लिए विभाग ने कहा कि अभी ऐसा ही चलता रहेगा. लोगों को सर्दी से निजात मिलेगी. कहीं-कहीं कोहरा छाया रह सकता है. इससे लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी.
राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट
विभाग की मानें तो यहां अभी भी ठंड का सितम जारी है. राजस्थान के तीन जिलों नागौर, सीकर और चुरू में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट घोषित किया गया है. तेज हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान कम होगा और लोगों को घरों में दुबकना पड़ेगा. लोगों से घरों में ही रहने को कहा गया है.
#WATCH | J&K: Fresh snowfall in Bhaderwah of Doda district draws in tourists from across the country, enthralling them with its scenic beauty. pic.twitter.com/aIHHV2MiRu
— ANI (@ANI) February 7, 2025
एक नजर पहाड़ी इलाकों पर डालें
मौसम विभाग ने कहा कि अभी यहां सर्दी कम होने वाली नहीं है. शीतलहर और बर्फबारी लोगों का जीना मुहाल किए है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के करीब 5 जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. तापमान में कमी आएगी और ठंड बढ़ेगी. उत्तराखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जिलों में लोगों को ठिठुरते भी देखा गया है. कहीं-कहीं पानी के जमने की भी सूचना मिली है. जम्मू-कश्मीर में भी कमोबेश यही हाल है. लोगों को सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाना पड़ रहा है.