Year Ender 2024 : यह साल बस कुछ ही दिनों में अलविदा कह जाएगा और जल्द ही नया साल शुरू हो जाएगा. लोग नए साल का स्वागत जितना उत्साह और उम्मीद के साथ करते हैं, उतना ही भावुक होकर बीते साल को याद भी करने लगते हैं. हम पूरे साल बहुत कुछ करते हैं और अब जब साल खत्म होने वाला है तो यह साल भर में किए गए सभी कामों को याद करने का मौका है. ऐसे में गूगल ने हाल ही में अलग-अलग कैटेगरी (2024 ग्लोबल ट्रैवल ट्रेंड्स) में दुनिया भर में सर्च की जाने वाली टॉप 10 चीजों की लिस्ट जारी की है. इसी दौरान भारत में सर्च की गई अलग-अलग चीजों की लिस्ट अब सामने आ गई है.
इस साल भारतीयों ने गूगल पर खूब सर्च किया, जिनमें कुछ ट्रैवल डेस्टिनेशन भी शामिल हैं. आज हम इस खबर में आपको 5 ऐसी विदेशी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इस साल भारतीयों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है. अगर आप भी इस साल विदेश की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो इनमें से कुछ जगहें आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती हैं...
आजरबाइजान
साल 2024 में इन टॉप 5 देशों में सबसे ज्यादा पहुंचे टूरिस्ट (FREEPIK)
इंटरकॉन्टिनेंटल राष्ट्र आजरबाइजान, जिसे 'आग की भूमि' के रूप में जाना जाता है, भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला पर्यटन स्थल था. हाल के दिनों में ऑफबीट डेस्टिनेशन का क्रेज काफी बढ़ा है. यही वजह है कि इस साल आजरबाइजान लोगों की पहली पसंद रहा. यह हम नहीं गूगल की सर्च कहता है. सर्च लिस्ट के मुताबिक भारत में आजरबाइजान को सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है. इसके इतिहास, संस्कृति और आधुनिकता के कारण लोग उनकी ओर आकर्षित होते हैं. यहां घूमने लायक कई जगहें हैं, जहां आप शानदार छुट्टियां बिता सकते हैं.
बता दें, यह वह जगह है जहां वर्तमान समय की विलासिता अतीत की कहानियों से मिलती है. कैस्पियन सागर तटरेखा से लेकर यूरोप के सबसे ऊंचे पहाड़ों- काकेशस पर्वत तक, ये लुभावने स्थल आपको प्रकृति के मास्टरस्ट्रोक से विस्मित कर देंगे. लोग यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल बाकू के पुराने शहर जैसी जगहों को भी देख सकते हैं.
बाली
साल 2024 में इन टॉप 5 देशों में सबसे ज्यादा पहुंचे टूरिस्ट (FREEPIK)
विदेश जाने के लिए बाली हमेशा भारतीय लोगों की पहली पसंद होती है. यहां मौजूद शानदार समुद्र तट और रोमांचक नाइटलाइफ हमेशा लोगों को यहां आकर्षित करती है. इसीलिए बाली उन भारतीयों के लिए पसंदीदा जगह है जो विदेश यात्रा करना चाहते हैं. शायद इसलिए यह 2024 में सबसे अधिक खोजे जाने वाले विदेशी गंतव्यों में से एक है.
कजाखस्तान
साल 2024 में इन टॉप 5 देशों में सबसे ज्यादा पहुंचे टूरिस्ट (FREEPIK)
ऑफबीट विदेशी स्थलों की सूची में कजाकिस्तान भी एक लोकप्रिय विकल्प बन गया है. इस साल भारत में इसे काफी एक्सप्लोर किया गया है. अल्माटी जैसे समृद्ध शहर और चारिन कैन्यन और कोलसाई झील जैसी आश्चर्यजनक प्राकृतिक सुंदरता यहां के लोगों को आकर्षित करती है. इसीलिए हाल के दिनों में यहां पर्यटकों की रुचि बढ़ी है. भारतीयों को यह खास तौर पर पसंद है.
मनाली
साल 2024 में इन टॉप 5 देशों में सबसे ज्यादा पहुंचे टूरिस्ट (FREEPIK)
भारत के हिमाचल प्रदेश का शहर मनाली हर साल बड़ी तादाद में अपनी ओर टूरिस्टों को आकर्षित करता है. माल रोड से लेकर रोहतांग वैली यहां के काफी सारे पॉपुलर स्पॉट्स हैं. साल 2024 में भी लोग इस शहर को काफी सर्च किए हैं
जयपुर
साल 2024 में इन टॉप 5 देशों में सबसे ज्यादा पहुंचे टूरिस्ट (FREEPIK)
भारत का जयपुर शहर 2024 में पर्यटकों द्वारा गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली जगहों में से एक है. जयपुर विदेशी पर्यटकों के लिए बहुत आकर्षक है. राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर को 'पिंक सिटी' के नाम से भी जाना जाता है. जयपुर में आमेर किला, हवा महल, नाहरगढ़ किला और बिड़ला मंदिर सहित कई ऐतिहासिक महल और विश्व धरोहर स्थल हैं. ये जगहें राजघरानों के तौर-तरीकों और दरबारी जीवन के बारे में बताती हैं.
Year Ender 2024 : यह साल बस कुछ ही दिनों में अलविदा कह जाएगा और जल्द ही नया साल शुरू हो जाएगा. लोग नए साल का स्वागत जितना उत्साह और उम्मीद के साथ करते हैं, उतना ही भावुक होकर बीते साल को याद भी करने लगते हैं. हम पूरे साल बहुत कुछ करते हैं और अब जब साल खत्म होने वाला है तो यह साल भर में किए गए सभी कामों को याद करने का मौका है. ऐसे में गूगल ने हाल ही में अलग-अलग कैटेगरी (2024 ग्लोबल ट्रैवल ट्रेंड्स) में दुनिया भर में सर्च की जाने वाली टॉप 10 चीजों की लिस्ट जारी की है. इसी दौरान भारत में सर्च की गई अलग-अलग चीजों की लिस्ट अब सामने आ गई है.
इस साल भारतीयों ने गूगल पर खूब सर्च किया, जिनमें कुछ ट्रैवल डेस्टिनेशन भी शामिल हैं. आज हम इस खबर में आपको 5 ऐसी विदेशी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इस साल भारतीयों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है. अगर आप भी इस साल विदेश की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो इनमें से कुछ जगहें आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती हैं...
आजरबाइजान
साल 2024 में इन टॉप 5 देशों में सबसे ज्यादा पहुंचे टूरिस्ट (FREEPIK)
इंटरकॉन्टिनेंटल राष्ट्र आजरबाइजान, जिसे 'आग की भूमि' के रूप में जाना जाता है, भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला पर्यटन स्थल था. हाल के दिनों में ऑफबीट डेस्टिनेशन का क्रेज काफी बढ़ा है. यही वजह है कि इस साल आजरबाइजान लोगों की पहली पसंद रहा. यह हम नहीं गूगल की सर्च कहता है. सर्च लिस्ट के मुताबिक भारत में आजरबाइजान को सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है. इसके इतिहास, संस्कृति और आधुनिकता के कारण लोग उनकी ओर आकर्षित होते हैं. यहां घूमने लायक कई जगहें हैं, जहां आप शानदार छुट्टियां बिता सकते हैं.
बता दें, यह वह जगह है जहां वर्तमान समय की विलासिता अतीत की कहानियों से मिलती है. कैस्पियन सागर तटरेखा से लेकर यूरोप के सबसे ऊंचे पहाड़ों- काकेशस पर्वत तक, ये लुभावने स्थल आपको प्रकृति के मास्टरस्ट्रोक से विस्मित कर देंगे. लोग यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल बाकू के पुराने शहर जैसी जगहों को भी देख सकते हैं.
बाली
साल 2024 में इन टॉप 5 देशों में सबसे ज्यादा पहुंचे टूरिस्ट (FREEPIK)
विदेश जाने के लिए बाली हमेशा भारतीय लोगों की पहली पसंद होती है. यहां मौजूद शानदार समुद्र तट और रोमांचक नाइटलाइफ हमेशा लोगों को यहां आकर्षित करती है. इसीलिए बाली उन भारतीयों के लिए पसंदीदा जगह है जो विदेश यात्रा करना चाहते हैं. शायद इसलिए यह 2024 में सबसे अधिक खोजे जाने वाले विदेशी गंतव्यों में से एक है.
कजाखस्तान
साल 2024 में इन टॉप 5 देशों में सबसे ज्यादा पहुंचे टूरिस्ट (FREEPIK)
ऑफबीट विदेशी स्थलों की सूची में कजाकिस्तान भी एक लोकप्रिय विकल्प बन गया है. इस साल भारत में इसे काफी एक्सप्लोर किया गया है. अल्माटी जैसे समृद्ध शहर और चारिन कैन्यन और कोलसाई झील जैसी आश्चर्यजनक प्राकृतिक सुंदरता यहां के लोगों को आकर्षित करती है. इसीलिए हाल के दिनों में यहां पर्यटकों की रुचि बढ़ी है. भारतीयों को यह खास तौर पर पसंद है.
मनाली
साल 2024 में इन टॉप 5 देशों में सबसे ज्यादा पहुंचे टूरिस्ट (FREEPIK)
भारत के हिमाचल प्रदेश का शहर मनाली हर साल बड़ी तादाद में अपनी ओर टूरिस्टों को आकर्षित करता है. माल रोड से लेकर रोहतांग वैली यहां के काफी सारे पॉपुलर स्पॉट्स हैं. साल 2024 में भी लोग इस शहर को काफी सर्च किए हैं
जयपुर
साल 2024 में इन टॉप 5 देशों में सबसे ज्यादा पहुंचे टूरिस्ट (FREEPIK)
भारत का जयपुर शहर 2024 में पर्यटकों द्वारा गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली जगहों में से एक है. जयपुर विदेशी पर्यटकों के लिए बहुत आकर्षक है. राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर को 'पिंक सिटी' के नाम से भी जाना जाता है. जयपुर में आमेर किला, हवा महल, नाहरगढ़ किला और बिड़ला मंदिर सहित कई ऐतिहासिक महल और विश्व धरोहर स्थल हैं. ये जगहें राजघरानों के तौर-तरीकों और दरबारी जीवन के बारे में बताती हैं.