जयपुर: साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. 45 दिन तक महाकुंभ मेला आयोजित होगा. महाकुंभ मेला 2025 में यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. रेलवे की ओर से महाकुंभ मेला-2025 के लिए 5 जोड़ी मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जाएगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन होगा. महाकुंभ मेले में काफी संख्या में यात्रियों का आवागमन होगा. यात्रियों के सुविधाओं के लिए पांच जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. स्पेशल रेलसेवा में 1 सैकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.
1. साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा: गाड़ी संख्या 09413, साबरमती-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 16 जनवरी, 2025, 5 फरवरी 2025, 9, 14 और 18 फरवरी को (5 ट्रिप) साबरमती से 11 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09414, बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा 17 जनवरी, 6, 10, 15 और 19 फरवरी 2025 को (5 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 00.30 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
2. भावनगर टर्मिनस-बनारस-भावनगर टर्मिनस मेला स्पेशल रेलसेवा: गाड़ी संख्या 09555, भावनगर टर्मिनस-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 22 जनवरी, 16 और 20 फरवरी को (03 ट्रिप) भावनगर टर्मिनस से 05.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09556, बनारस भावनगर टर्मिनस मेला स्पेशल रेलसेवा 23 जनवरी, 17 और 21 फरवरी को (03 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 05.00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
3. साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा (वाया गांधीनगर कैपिटल): गाड़ी संख्या 09421, साबरमती-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 19, 23 और 26 जनवरी को (03 ट्रिप) साबरमती से 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09422, बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा 20, 24 और 27 जनवरी को (03 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 01.25 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर कैपिटल, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
4. राजकोट-बनारस-राजकोट मेला स्पेशल रेलसेवा: गाड़ी संख्या 09537, राजकोट-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 6, 15 और 19 फरवरी को (03 ट्रिप) राजकोट से 06.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09538, बनारस-राजकोट मेला स्पेशल रेलसेवा 7, 16 व 20 फरवरी को (03 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 04.10 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
5. बेरावल-बनारस-बेरावल मेला स्पेशल रेलसेवा: गाड़ी संख्या 09591, बेरावल-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 22 फरवरी को (01 ट्रिप) बेरावल से 22.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09592, बनारस-बेरावल मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24 फरवरी को (01 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 09.00 बजे बेरावल पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.