ETV Bharat / city

कोटा: बहुमंजिला इमारत के आठवें माले पर रसोई गैस लीकेज होने से लगी आग, कोई हताहत नहीं - Kota fire

कोटा के राजीव गांधी नगर में एक बहुमंजिला इमारत के आठवें माले में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. नगर निगम की अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन संसाधन नहीं होने से वहां तक नहीं पहुंच पाई. बाद में फायर इक्यूमेंट से आग को बुझाया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली.

कोटा में लगी आग  आग  गैस लीकेज  राजीव गांधी नगर कोटा  कोटा न्यूज  Kota News  Rajiv Gandhi Nagar Kota  Gas leakage  fire in kota  Kota fire
रसोई गैस लीकेज होने से लगी आग
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 7:29 PM IST

कोटा. एजुकेशन सिटी के राजीव गांधी नगर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब वहां स्थित स्काइलैंड बिल्डिंग के आठवें माले में एलपीजी गैस के रिसाव से आग लग गई. आग की सूचना पर नगर निगम की अग्निशमन विभाग से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन बिल्डिंग के आठवें माले में आग लगने से वहां तक नहीं पहुंच पाए. बाद में गैस पाइपलाइन लगाने वाले कर्मचारियों को मौके पर बुलवाकर गैस की सप्लाई बंद करवाई गई और फायर सिलेंडरों की मदद से आग पर काबू पाया. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

रसोई गैस लीकेज होने से लगी आग

मौके पर मुख्य अग्निशमन विभाग के अधिकारी दीपक राजोरा अतिरिक्त अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम और पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंचा और तुरन्त बिल्डिंग को खाली करवाने की कवायद की गई.

यह भी पढ़ें: पाली: कपड़ा इकाई के अडान पर लगी आग, कपड़े की गांठे हुईं राख

नगर निगम के अतिरिक्त अग्निशमन अधिकारी ने बताया, बिल्डिंग की आठवी मंजिल में एलपीजी गैस में आग लग रही थी. इतनी ऊंचाई पर न तो गाड़ी जा सकती और न ही कोई संसाधन. इस पर गैस कम्पनी वालों को बुलवाकर एलपीजी गैस की सप्लाई को रोका गया. ऐसे में आग कुछ कम हुई तो फायर फाइटिंग सिस्टम सिलेंडरों द्वारा आग पर काबू पाया गया. देवेंद्र गौतम ने बताया, इस बिल्डिंग में फायर फाइटिंग सिस्टम भी बंद मिले, जिस पर उसको नोटिस जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.