ऑस्कर नॉमिनेशन अनाउंसमेंट फिर हुआ पोस्टपोन, अब इस दिन होगा अनाउंस - OSCAR NOMINATIONS
कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग के कारण ऑस्कर नॉमिनेशन के अनाउंसमेंट की डेट एक बार फिर टाल दी गई है.
By ETV Bharat Entertainment Team
Published : Jan 14, 2025, 9:42 AM IST
हैदराबाद: लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी आग की आंच 97वें ऑस्कर अवॉर्ड तक पहुंच गई है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने एक बार फिर ऑस्कर नॉमिनेशन अनाउंसमेंट की डेट पोस्टपोन कर दी है. हालांकि, 97वां ऑस्कर अब भी 2 मार्च को ही होगा.
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने सोमवार को एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें ऑस्कर नॉमिनेशन के पोस्टपोन और नई तारीख के बारे में जानकारी दी गई है. एकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर और एकेडमी के अध्यक्ष जेनेट यांग ने स्टेटमेंट में कहा है, 'हम सभी आग के प्रभाव और हमारे समुदाय में इतने सारे लोगों द्वारा अनुभव किए गए गहरे नुकसान से स्तब्ध हैं. फिल्म इंडस्ट्री के अंदर एक एकता की शक्ति रही है और हम कठिनाइयों का सामना करने के लिए एक साथ खड़े होने के लिए प्रतिबद्ध हैं'.
Presenting the 97th #Oscars shortlists in 10 award categories: https://t.co/Ite500TEEC
— The Academy (@TheAcademy) December 17, 2024
Find out who will be nominated on January 17th, and tune into @ABCNetwork and @Hulu to watch the Oscars LIVE on Sunday, March 2nd at 7e/4p. pic.twitter.com/lzc9xViWC7
सोमवार को ही राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका ने नॉमिनेशन अनाउंसमेंट को पोस्टपोन करने की जानकारी दी. मूल रूप से 9 जनवरी के लिए निर्धारित नॉमिनेशन को पहले सोमवार तक के लिए टाल दिया गया था, उसके बाद दूसरी बार पोस्टपोन किया गया.
ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए वोटिंग की तारीख 17 जनवरी 2025 को शाम 5 बजे तक बढ़ा दी गई है. वहीं, ऑस्कर नॉमिनेशन का अनाउंसमेंट का तारीख दूसरी बार आगे बढ़ाई गई है. पहले यह 19 जनवरी को होने वाला था, लेकिन अब यह 23 जनवरी 2025 को सुबह 5:30 बजे पीटी पर वर्चुअल रूप से की जाएगी, जिसमें कोई व्यक्तिगत मीडिया कवरेज नहीं होगी. इसके अलावा एकेडमी ने एनुअल नॉमिनेशन के लंच आयोजन को भी रद्द कर दिया है. 97वां ऑस्कर अब भी 2 मार्च को डॉल्बी थिएटर में होगा, जिसका सीधा प्रसारण ABC पर शाम 7 बजे ET से होगा और इसका लाइवस्ट्रीम Hulu पर होगा.