ETV Bharat / sports

बुड्ढा होगा तेरा बाप! CSK के पूर्व 45 वर्षीय खिलाड़ी ने हवा में छलांग लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, रोनाल्डो की तरह मनाया जश्न - SA20

पूर्व CSK के प्लेयर ने हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच पकड़ और उनसे बाद शेर की तरह दहाड़ मारते हुए इसका जश्न मनाया.

CSK players
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 15, 2025, 12:33 PM IST

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कुछ ऐसे कारनामे देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर कभी-कभी आप एक दम दंग रह जाते हैं. ऐसा ही एक नजारा साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) में देखने के लिए मिला है, जहां 45 वर्षीय क्रिकेटर ने एक शानदार कैच पकड़ कर मैदान पर खलबली मचा दी. इसके साथ ही इस खिलाड़ी ने दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.

45 वर्षीय क्रिकेटर ने दिखाया कमाल
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व पाकिस्तान मूल के लेग स्पिनर इमरान ताहिर हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं. उन्होंने बुधवार को जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेले गए टूर्नामेंट के 8वें मैच में एक बेहतरीन कैच पकड़कर फैंस को एक बार फिर अपना दीवाना बना लिया.

इस मैच में फाफ डू प्लेसिस की टीम जोबर्ग सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब डरबन सुपर जायंट्स मैदान पर उतरी तब, ताहिर ने जोबर्ग सुपर किंग्स की और से गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया.

हवा में छलांग लगाकर पकड़ा हैरतरअंगेज कैच
इस मैच के 7वें ओवर की दूसरी गेंद डोनोवन फेरेरा ने डरबन के बैटर वियान मुल्डर डाली, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला. ऐसे में शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े 45 वर्षीय इमरान ताहिर ने डाइव लगाते हुए एक शानदार कैच पकड़ लिया और मैदान पर शेर की तरह दहाड़ लगाते हुए पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर किस्टियानो रोनाल्डो की तरह जश्न मयाना.

इसके साथ ही वियान की पारी 9 रनों के निजी स्कोर पर खत्म हो गई. ताहिर के इस कैच के बाद मैदान पर फैंस ने जमकर हल्ला मचाया. तो वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. जोबर्ग सुपर किंग्स से जीत के लिए मिले 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन की टीम 141 रनों पर 18 ओवर में ऑलआउट हो गई और 28 रनों से मैच हार गई. सोशल मीडिया पर इमरान ताहिर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जबकि फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : टीम इंडिया के ये 3 सितारे रणजी ट्रॉफी में भरेंगे हुंकार, डोमेस्टिक क्रिकेट में सालों बाद करेंगे वापसी

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कुछ ऐसे कारनामे देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर कभी-कभी आप एक दम दंग रह जाते हैं. ऐसा ही एक नजारा साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) में देखने के लिए मिला है, जहां 45 वर्षीय क्रिकेटर ने एक शानदार कैच पकड़ कर मैदान पर खलबली मचा दी. इसके साथ ही इस खिलाड़ी ने दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.

45 वर्षीय क्रिकेटर ने दिखाया कमाल
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व पाकिस्तान मूल के लेग स्पिनर इमरान ताहिर हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं. उन्होंने बुधवार को जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेले गए टूर्नामेंट के 8वें मैच में एक बेहतरीन कैच पकड़कर फैंस को एक बार फिर अपना दीवाना बना लिया.

इस मैच में फाफ डू प्लेसिस की टीम जोबर्ग सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब डरबन सुपर जायंट्स मैदान पर उतरी तब, ताहिर ने जोबर्ग सुपर किंग्स की और से गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया.

हवा में छलांग लगाकर पकड़ा हैरतरअंगेज कैच
इस मैच के 7वें ओवर की दूसरी गेंद डोनोवन फेरेरा ने डरबन के बैटर वियान मुल्डर डाली, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला. ऐसे में शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े 45 वर्षीय इमरान ताहिर ने डाइव लगाते हुए एक शानदार कैच पकड़ लिया और मैदान पर शेर की तरह दहाड़ लगाते हुए पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर किस्टियानो रोनाल्डो की तरह जश्न मयाना.

इसके साथ ही वियान की पारी 9 रनों के निजी स्कोर पर खत्म हो गई. ताहिर के इस कैच के बाद मैदान पर फैंस ने जमकर हल्ला मचाया. तो वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. जोबर्ग सुपर किंग्स से जीत के लिए मिले 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन की टीम 141 रनों पर 18 ओवर में ऑलआउट हो गई और 28 रनों से मैच हार गई. सोशल मीडिया पर इमरान ताहिर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जबकि फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : टीम इंडिया के ये 3 सितारे रणजी ट्रॉफी में भरेंगे हुंकार, डोमेस्टिक क्रिकेट में सालों बाद करेंगे वापसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.