ETV Bharat / entertainment

24वां भारत रंग महोत्सव: दुनियाभर के कलाकार होंगे एक मंच पर, 65 भारतीय और 40 इंटरनेशनल ड्रामा की दिखेगी झलक - 24TH BHARAT RANG MAHOTSAV

24वें भारत रंग महोत्सव में 65 भारतीय और 10 अंतर्राष्ट्रीय ड्रामा के साथ रंगमंच का जश्न मनाया जाएगा.

24th Bharat Rang Mahotsav
24वां भारत रंग महोत्सव (Event Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 14, 2025, 5:25 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: 24वां भारत रंग महोत्सव (एनएसडी थिएटर फेस्टिवल), 28 जनवरी से 16 फरवरी, 2025 तक एक बार फिर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है. संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम भारत और विदेशों में रंगमंच प्रेमियों के लिए एक माइलस्टोन बन गया है.

क्या होगा महोत्सव में

दिल्ली में आयोजित होने वाले इस साल के भारत रंग महोत्सवल में 65 भारतीय परफॉर्मेंस और 10 इंटरनेशनल ड्रामा के साथ कई रोमांचक परफॉर्मेंस होंगी. यह महोत्सव क्लासिक्स से लेकर बोल्ड कहानीयों को भी प्रस्तुत करेगा जिसमें दुनियाभर की बेहतरीन प्रतिभाएं एक साथ आती हैं. यूनाइटेड किंगडम, जापान, जर्मनी और श्रीलंका जैसे देशों के मशहूर थिएटर आर्टिस्ट और निर्देशक भारत के सबसे मशहूर कलाकारों के साथ कोलेब करेंगे. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि दुनिया के अलग अलग देशों से आए कलाकार एक ही मंच पर अपना टैलेंट दिखाएंगे.

भारतीय इंटरनेशनल रंगमंच महोत्सव 2025 केवल एक शोकेस होने से कहीं आगे बढ़कर कल्चर और विचारों का संगम है. नेशनल और इंटरनेशनल कलाकारों के बीच डायलॉग और कोलेब को बढावा देना ही इसका उद्देश्य है. इस साल भाग लेने वाले ड्रामा स्कूलों और कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित ये कार्यक्रम एक्टिंग, निर्देशन और कहानी कहने की बारीकियों पर प्रकाश डालते हैं जो दर्शकों के लिए एक अच्छी विजुअल ट्रीट होती है.

दिल्ली में होगा आयोजित

पूरे दिल्ली में कई जगहों पर प्रदर्शन किए जाएंगे, जिसमें नुक्कड़ नाटक, थिएटर और फ्रिंज इवेंट समेत कई तरह के फॉर्मेट प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके अलावा फेस्टिवल में इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किए जाएंगे, जहां दर्शक कलाकारों और निर्देशकों से सीधे जुड़ सकते हैं और पर्दे के पीछे की क्रिएटीविटी पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

24वें भारत रंग महोत्सव के नजदीक आते ही थिएटर पसंद करने वाले लोगों के बीच खुशियां छा गईं. इस साल का महोत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं है, बल्कि कहानी कहने और कल्चर प्रमोट करने का बेहतरीन मौका है. चाहे आप एक अनुभवी थिएटर जानें वाले हों या ड्रामा की दुनिया में नए हों, एनएसडी थिएटर फेस्टिवल थिएटर के जादू में एक बेहतरीन एक्सपीरियंस का दावा करता है. अपने कैलेंडर पर तारीख मार्क कर लें और एक शानदार कार्यक्रम में भारतीय इंटरनेशनल महोत्सव का आनंद लें.

यह भी पढ़ें:

नई दिल्ली: 24वां भारत रंग महोत्सव (एनएसडी थिएटर फेस्टिवल), 28 जनवरी से 16 फरवरी, 2025 तक एक बार फिर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है. संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम भारत और विदेशों में रंगमंच प्रेमियों के लिए एक माइलस्टोन बन गया है.

क्या होगा महोत्सव में

दिल्ली में आयोजित होने वाले इस साल के भारत रंग महोत्सवल में 65 भारतीय परफॉर्मेंस और 10 इंटरनेशनल ड्रामा के साथ कई रोमांचक परफॉर्मेंस होंगी. यह महोत्सव क्लासिक्स से लेकर बोल्ड कहानीयों को भी प्रस्तुत करेगा जिसमें दुनियाभर की बेहतरीन प्रतिभाएं एक साथ आती हैं. यूनाइटेड किंगडम, जापान, जर्मनी और श्रीलंका जैसे देशों के मशहूर थिएटर आर्टिस्ट और निर्देशक भारत के सबसे मशहूर कलाकारों के साथ कोलेब करेंगे. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि दुनिया के अलग अलग देशों से आए कलाकार एक ही मंच पर अपना टैलेंट दिखाएंगे.

भारतीय इंटरनेशनल रंगमंच महोत्सव 2025 केवल एक शोकेस होने से कहीं आगे बढ़कर कल्चर और विचारों का संगम है. नेशनल और इंटरनेशनल कलाकारों के बीच डायलॉग और कोलेब को बढावा देना ही इसका उद्देश्य है. इस साल भाग लेने वाले ड्रामा स्कूलों और कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित ये कार्यक्रम एक्टिंग, निर्देशन और कहानी कहने की बारीकियों पर प्रकाश डालते हैं जो दर्शकों के लिए एक अच्छी विजुअल ट्रीट होती है.

दिल्ली में होगा आयोजित

पूरे दिल्ली में कई जगहों पर प्रदर्शन किए जाएंगे, जिसमें नुक्कड़ नाटक, थिएटर और फ्रिंज इवेंट समेत कई तरह के फॉर्मेट प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके अलावा फेस्टिवल में इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किए जाएंगे, जहां दर्शक कलाकारों और निर्देशकों से सीधे जुड़ सकते हैं और पर्दे के पीछे की क्रिएटीविटी पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

24वें भारत रंग महोत्सव के नजदीक आते ही थिएटर पसंद करने वाले लोगों के बीच खुशियां छा गईं. इस साल का महोत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं है, बल्कि कहानी कहने और कल्चर प्रमोट करने का बेहतरीन मौका है. चाहे आप एक अनुभवी थिएटर जानें वाले हों या ड्रामा की दुनिया में नए हों, एनएसडी थिएटर फेस्टिवल थिएटर के जादू में एक बेहतरीन एक्सपीरियंस का दावा करता है. अपने कैलेंडर पर तारीख मार्क कर लें और एक शानदार कार्यक्रम में भारतीय इंटरनेशनल महोत्सव का आनंद लें.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 14, 2025, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.