ETV Bharat / state

बाड़मेर में आज भी बंद रहेंगे स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र, शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किए आदेश - COLDWAVE IN BARMER

थार नगरी बाड़मेर में शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर टीना डाबी के निर्देश पर स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों पर अवकाश घोषित.

स्कूलों की छुट्टी
स्कूलों की छुट्टी (ETV Bharat (Symbolic))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 9:00 AM IST

बाड़मेर : दो दिन पूर्व हुई मावठ की बारिश के बाद थार नगरी बाड़मेर में शीत लहर का असर तेज हो गया है, जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर टीना डाबी ने लगातार दूसरे दिन भी स्कूलों में एक दिवसीय, जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार तक अवकाश घोषित कर बच्चों को सर्दी में बड़ी राहत दी है. सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार तक अवकाश रहेगा.

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव ने बताया कि शीतलहर एवं ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार 14 जनवरी को बाड़मेर जिले के समस्त सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. इस दौरान संबंधित स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित होना होगा.

डीएम का नया आदेश
डीएम का नया आदेश (फोटो ईटीवी भारत बाड़मेर)

इसे भी पढे़ं. कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों में 14 और 15 जनवरी की रहेगी छुट्टी, आदेश जारी

इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 17 जनवरी, शुक्रवार तक 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान मानदेयकर्मी संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र पर निर्धारित समय के अनुरूप उपस्थित रहेंगी.

बाड़मेर : दो दिन पूर्व हुई मावठ की बारिश के बाद थार नगरी बाड़मेर में शीत लहर का असर तेज हो गया है, जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर टीना डाबी ने लगातार दूसरे दिन भी स्कूलों में एक दिवसीय, जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार तक अवकाश घोषित कर बच्चों को सर्दी में बड़ी राहत दी है. सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार तक अवकाश रहेगा.

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव ने बताया कि शीतलहर एवं ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार 14 जनवरी को बाड़मेर जिले के समस्त सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. इस दौरान संबंधित स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित होना होगा.

डीएम का नया आदेश
डीएम का नया आदेश (फोटो ईटीवी भारत बाड़मेर)

इसे भी पढे़ं. कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों में 14 और 15 जनवरी की रहेगी छुट्टी, आदेश जारी

इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 17 जनवरी, शुक्रवार तक 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान मानदेयकर्मी संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र पर निर्धारित समय के अनुरूप उपस्थित रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.