पोते को बचाने के लिए दादा ने कुएं में लगाई छलांग, डूबने से दोनों की मौत - शिवपुरी में कुएं में डूबने से मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले में एक हादसे में कुएं में डूबने से दादा-पोते की एकसाथ मौत हो गई. घटना शिवपुरी के कोलारस कार्या गांव की है. जहां बुधवार को दादा-पोते खेत पर बने कुएं पर नहाने गए थे इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से लड़का कुएं में गिर गया. बच्चे को बचाने के लिए दादा ने कुएं में छलांग लगा दी. तैरना नहीं आने के कारण दोनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. गांव में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद से सन्नाटा छा गया है. (died due to drowning in shivpuri) (shivpuri grandfather jumped into well) (mp shivpuri news)