विदिशा में खाना बनाते समय हुआ हादसा, ट्रक में लगी भीषण आग, देखें वीडियो - VIDISHA LPG CYLINDER BLAST
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 27, 2024, 10:15 PM IST
विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गई. शहर स्थित बस स्टैंड पर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने से लगभग पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. समय रहते ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली. दरअसल, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रक चालक गैस सिलेंडर का उपयोग कर खाना बना रहा था. इस दौरान सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी. जिसमें अचानक से आग पकड़ ली और देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान गैस सिलेंडर में ब्लॉस्ट हो गया. ब्लॉस्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. फिलहास पुलिस मामला की जांच में जुट गई है.