बुरहानपुर में धूमधाम से मनाया गया मुंजोबा त्योहार, 5 कुंवारों ने साड़ी पहनकर किया ताप्ती स्नान - BURHANPUR MUNJOBA FESTIVAL
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 4, 2025, 10:59 PM IST
बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है. दरअसल, बुरहानपुर महाराष्ट्र का सीमावर्ती जिला है. यहां हर साल महाराष्ट्र की प्रसिद्ध मुंजोबा की यात्रा निकाली जाती है. माली समाज के लोग इस पर्व को पूरे धूमधाम से मनाते हैं. इस यात्रा में कुंवारे युवक को साड़ी पहनाकर ताप्ती नदी पर स्नान के लिए ले जाया जाता है. यहां पूरे विधि-विधान से पूजा पाठ के बाद 5 कुंवारे युवकों को मुंजोबा बनाते है. तांबे के पात्र में उनके पैर धुलवाकर उन्हें खीर पूड़ी, हलवा, पकोड़े सहित मिष्ठान का भोजन कराते हैं. यह परंपरा कई दशकों पुरानी है, जो आज भी जिंदा है.