ब्लैक पैंथर बघीरा का चट्टान पर पुशअप, पेंच टाइगर रिजर्व का लवली सीन कैमरे में कैप्चर - BLACK PANTHER ROCK PUSHUPS PENCH
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 4, 2025, 1:53 PM IST
सिवनी: पेंच टाइगर रिजर्व में देश-विदेश से घूमने आए पर्यटकों को सफारी के दौरान सबसे पसंदीदा ब्लैक पैंथर बघीरा का दीदार हुआ. पर्यटकों के लिए यह नजारा किसी चमत्कार से कम नहीं था. बघीरा का दीदार होते ही पर्यटक काफी उत्साहित हो उठे. जैसे ही सफारी के दौरान पर्यटक कर्माझिरी गेट में पहुंचे तो वहां एक बघीरा पत्थर की चट्टान पर खड़ा दिखाई दिया. ब्लैक पैंथर लगातार पुशअप्श कर रहा था जिसे देख पर्यटक खुशी से झूम उठे. इस मनमोहक नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में बघीरा पत्थर पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है. कभी वो उठता तो कभी बैठता देख लोगों ने इस वीडियों को जमकर शेयर किया.