नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह बनाने से चूकी श्रीलंकाई टीम को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. गॉल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट उनके करियर का 100वां और आखिरी टेस्ट होगा.
करूणारत्ने ने किया संन्यास का ऐलान
इस मैच के बाद श्रीलंका को अगले एक साल में मई 2026 तक सिर्फ दो टेस्ट मैच खेलने हैं और करूणारत्ने सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट ही खेलते हैं. 2024 से उनकी फॉर्म भी कुछ खास नहीं रही है और उन्होंने पिछले 14 महीनों में सिर्फ 27.05 की औसत से रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में श्रीलंका का आखिरी टेस्ट भी है.
Dimuth Karunaratne has announced his retirement...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 4, 2025
- Karunaratne will play his 100th Test in the 2nd Test Vs Australia and retire from international cricket. 🌟 pic.twitter.com/XcIq7wnms2
गॉल टेस्ट होगा आखिरी टेस्ट
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए करूणारत्ने ने कहा, '100 टेस्ट खेलना एक बड़ी बात है, खासकर जब आप टीम के सलामी बल्लेबाज हों. हां, 10 हजार टेस्ट रन ना पूरा करने का पछतावा मुझे जरूर होगा. 2017 से 2019 तक जिस तरह का क्रिकेट खेला, मुझे लगता था कि मैं वहां तक पहुंच जाऊंगा, लेकिन कोविड के बाद श्रीलंका ने टेस्ट मैच खेलने कम कर दिए. इसके अलावा हम दो बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के करीब थे. मैं एक बार जरूर डब्ल्यूटीसी फाइनल का अनुभव लेना चाहता था'.
🚨 DIMUTH KARUNARATNE RETIRING FROM CRICKET 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 4, 2025
- Karunaratne will be playing his 100th Test against Australia during the 2nd Test and he will be retiring from International cricket after the match. [Sportspavilion] pic.twitter.com/n3gt91FLx6
करूणारत्ने का टेस्ट करियर
करूणारत्ने ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक खेले 99 टेस्ट में 16 शतकों और 39 अर्धशतकों की मदद से 39.40 की औसत से 7172 रन बनाए हैं, जो कि कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने और एंजेलो मैथ्यूज के बाद श्रीलंका की तरफ से चौथा सर्वाधिक है.
Dimuth Karunaratne is on his way to becoming the 7th Sri Lankan to 100 Tests 🇱🇰 pic.twitter.com/5eRpCYDMjE
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 4, 2025
वह 100 टेस्ट खेलने वाले श्रीलंका के सातवें क्रिकेटर भी होंगे. उनसे पहले सनत जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और मैथ्यूज यह कारनामा कर चुके हैं.
करूणारत्ने ने श्रीलंकाई टीम की 30 टेस्ट मैचों में कप्तानी भी की है. वह 2019 वनडे विश्व कप में भी श्रीलंकाई टेस्ट टीम के कप्तान थे और उन्होंने कुल 50 वनडे में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है.