आगर में सरकारी चावल की कालाबाजारी, खाद्य विभाग ने राइस समेत वाहन किया जब्त - AGAR RICE BLACK MARKETING
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-02-2025/640-480-23456288-thumbnail-16x9-dhandhli.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 2, 2025, 12:21 PM IST
आगर: शनिवार को जिले में खाद्य विभाग ने कालाबाजारी करते हुए चावल से भरे एक पिकअप के खिलाफ कार्रवाई की है. दो लोग सरकारी राशन को लेकर कृषि उपज मंडी में बेचने पहुंचे थे. जहां मंडी कर्मचारियों ने पिकअप को पकड़ लिया और कोतवाली थाने लेकर पहुंचे. खाद्य विभाग ने संबंधित वाहन चालक और उसके साथी के खिलाफ पंचनामा बनाकर कार्रवाई करते हुए चावल से भरी गाड़ी को जब्त कर लिया. खाद्य विभाग के अधिकारी आनंद कुमार चंगौड़ ने कहा, "सूचना मिली की मंडी प्रांगण में चावल से भरा हुआ पिकअप वाहन आया है. जिसे मंडी कर्मचारी पकड़कर कोतवाली थाने लेकर पहुंचे. थाने पर वाहन चालक मनोहर पूरी गोस्वामी और चावल खरीदार दुकानदार गिरिराज माहेश्वरी के खिलाफ पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गई. लगभग 12 क्विंटल चावल को जब्त कर वेयर हाउस भेज दिया गया है. साथ ही वाहन वाहन को जब्त कर कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया गया है."