गुजरात के मंत्रियों की महाकाल भक्ति, धोती सोला पहन नंदी हॉल में लगाया ध्यान - UJJAIN MAHAKALESHWAR TEMPLE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 7, 2025, 7:27 AM IST
उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार को गुजरात सरकार के दो मंत्रियों ने भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और कृषि, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल मंत्री मुकेश पटेल दोपहर में मंदिर पहुंचे. इस दौरान वे पारंपरिक धोती-सोला धारण कर नंदी हॉल से भगवान महाकाल का ध्यान व जाप करते हुए गर्भगृह के समीप पहुंचे. पूजन-अर्चना के बाद दोनों मंत्रियों ने नंदी जी की विशेष पूजा कर मंदिर परिसर में भगवान महाकाल की आराधना की. मंदिर के राजेश पुजारी ने विधिपूर्वक पूजन संपन्न कराया. इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अभिषेक शर्मा और सौरभ ओझा ने दोनों मंत्रियों का सम्मान व स्वागत किया.