ETV Bharat / sports

जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में मचाई तबाही, इतिहास रचते हुए 3 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम - JASPRIT BUMRAH

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अपने स्पेल से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 29, 2024, 9:37 AM IST

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया): भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. इस मैच में अपने बेहतरीन स्पेल से उन्होंने तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह गेंदों के मामले में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 200 टेस्ट विकेट लेने के लिए 8484 गेंदें ली हैं. इसके साथ ही वह वकार यूनिस, डेल स्टेन और कैगिसो रबाडा के बाद 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे सबसे तेज गेंदबाज बन गए.

बुमराह मेलबर्न में चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए. भारत के तेज गेंदबाज ने अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन 37 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

बुमराह ने कपिल देव को छोड़ा पीछे
इसके साथ ही बुमराह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने 44 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है जबकि पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने 50 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

बुमराह के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए फेल
इस मैच में बुमराह ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया और ट्रेविस हेड को आउट करके रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑफ स्टंप के बाहर की तरफ गेंद फेंकी और पुल खेलने की कोशिश की हालांकि, बल्लेबाज गेंद को जमीन पर नहीं रख पाया और मिड विकेट पर नीतीश रेड्डी ने आसान कैच थमा बैठे.

बुमराह ने ट्रेविस हेड (1), मिचेल मार्श (0) और एलेक्स कैरी (2) को आउट किया. इससे पहले वह सैम कोंस्टस (8) को भी पवेलियन की रहा दिखा चुके थे. इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए. भारत पहली पारी में 369 रन बना पाई और मेजबान टीम को 105 रनों की बढ़त हासिल हुए. अब दूसरी पारी में कंगारु टीम 41 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन बना चुकी है.

ये खबर भी पढ़ें : वाह क्या बॉल है! अंदर आती तेज रफ्तार गेंद ने हवा में उड़ाईं गिल्लियां, मेलबर्न में छाया सन्नाटा

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया): भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. इस मैच में अपने बेहतरीन स्पेल से उन्होंने तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह गेंदों के मामले में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 200 टेस्ट विकेट लेने के लिए 8484 गेंदें ली हैं. इसके साथ ही वह वकार यूनिस, डेल स्टेन और कैगिसो रबाडा के बाद 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे सबसे तेज गेंदबाज बन गए.

बुमराह मेलबर्न में चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए. भारत के तेज गेंदबाज ने अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन 37 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

बुमराह ने कपिल देव को छोड़ा पीछे
इसके साथ ही बुमराह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने 44 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है जबकि पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने 50 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

बुमराह के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए फेल
इस मैच में बुमराह ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया और ट्रेविस हेड को आउट करके रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑफ स्टंप के बाहर की तरफ गेंद फेंकी और पुल खेलने की कोशिश की हालांकि, बल्लेबाज गेंद को जमीन पर नहीं रख पाया और मिड विकेट पर नीतीश रेड्डी ने आसान कैच थमा बैठे.

बुमराह ने ट्रेविस हेड (1), मिचेल मार्श (0) और एलेक्स कैरी (2) को आउट किया. इससे पहले वह सैम कोंस्टस (8) को भी पवेलियन की रहा दिखा चुके थे. इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए. भारत पहली पारी में 369 रन बना पाई और मेजबान टीम को 105 रनों की बढ़त हासिल हुए. अब दूसरी पारी में कंगारु टीम 41 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन बना चुकी है.

ये खबर भी पढ़ें : वाह क्या बॉल है! अंदर आती तेज रफ्तार गेंद ने हवा में उड़ाईं गिल्लियां, मेलबर्न में छाया सन्नाटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.