राजगढ़ : राजगढ़ जिले के ब्यावरा देहात थान क्षेत्र में झगड़ा कुप्रथा के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले के अनुसार महिला ने अपने मायके में किसी अन्य व्यक्ति से शादी कर ली. इसके बाद महिला के पहले पति और उसके पिता नाराज हो गए. उन्होंने महिला के दूसरे पति से 30 लाख रुपये झगड़ा कुप्रथा के तहत मांगे. दूसरे पति ने झगड़े की रकम देने से मना कर दिया. इसके बाद पहले पति ने महिला के दूसरे पति और उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी.
महिला की दूसरी शादी होने पर भड़का पति
पहले पति ने 16 अक्टूबर को गांव में खड़ी दूसरे पति के पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद बार-बार नुकसान किए जा रहे थे. आखिरकार पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध ब्यावरा देहात थाने में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए विवेचना में लिया. 27 दिसम्बर को पुलिस ने आरोपी भगवान पिता घीसालाल गुर्जर और तूफान सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया और न्यायालय के समक्ष पेश किया.
आरोपियों ने कान पकड़कर मांगी माफी
कोर्ट में पेश करने के लिए जाने के दौरान दोनों आरोपी कान पकड़कर कहते हुए दिखाई दिए "हम किसी से न झगड़ा मांगेंगे, न आग लगाएंगे और न ही किसी का साथ देंगे." इस मामले में ब्यावरा देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया "दोनों आरोपी लगातार फरियादी से कुप्रथा के तहत झगड़े की रकम मांग रहे थे. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया." बता दें कि राजगढ़ जिले में प्रचलित बाल विवाह और नातरा झगड़ा जैसी कुप्रथाएं आज भी जारी हैं.
- बोझ बनती नातरा और झगड़ा कुप्रथा, बिना तलाक होती हैं कई शादियां, चुकाते हैं लाखों रुपए
- MP में हावी नातरा प्रथा! ससुराल पक्ष की धमकी से डर कर 14 साल की लड़की ने की आत्महत्या
क्या है झगड़ा और नातरा कुप्रथा
आपके मन में सवाल होगा कि नातरा और झगड़ा प्रथा क्या है. आपको बता दें बचपन में कई लड़कियों की सगाई या कच्ची उम्र में शादी कर दी जाती है. जिसके बाद उनके वयस्क होने पर किसी वाद-विवाद या झगड़ा के कारण यदि दंपति साथ नहीं रहना चाहते हैं या किसी और से शादी से करना चाहते हैं तो 'झगड़ा' प्रथा लागू होती है. जिसमें यदि लड़की पक्ष शादी तोड़ना चाहती है तो उसके परिवार को झगड़ा प्रथा के तहत लड़के पक्ष को पैसे देने होते हैं. इसके लिए पंचायत बैठती है और एक रकम तय करती है जो 7-8 लाख से 12-15 लाख तक हो सकती है.