ETV Bharat / state

मुरैना में पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, बच्चे के जन्मदिन का सामान लेने गया था बाजार - WIFE MURDERED HUSBAND BY LOVER

मुरैना में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. प्रेमी ने विवाद के बाद उसे पगारा डैम में गिरा दिया था.

WIFE MURDERED HUSBAND BY LOVER
मुरैना में पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 15 hours ago

मुरैना: जौरा तहसील के पगारा डैम में शुक्रवार को मृत मिले जारह गांव के मजदूर चरन सिंह कुशवाह के कत्ल के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार चरन सिंह की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से कराई थी. हत्या के बाद चरन सिंह की लाश को पगारा डैम में फेंक दिया गया था. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

बच्चे के जन्मदिन का सामान लेने के बाद लापता

अंधे कत्ल के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मुरैना सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि "सरायछोला थाना क्षेत्र की जारह पंचायत के लक्खाा पुरा निवासी चरन सिंह कुशवाह के पुत्र का 19 दिसंबर को जन्मदिन था. वह कुछ सामान खरीदने के लिए मुरैना बाजार आया था. जिसके बाद घर नहीं लौटा था. परिजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 26 दिसंबर को चरन सिंह की लाश जौरा तहसील के पगारा डैम में मिली थी."

पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

बाइक से ले गया पगारा डैम और कर दिया कत्ल

पुलिस ने बताया कि बर्थडे का सामान लेने मुरैना पहुंचे मृतक चरन सिंह को आरोपी संजय अपने साथ बाइक पर बैठाकर पगारा डैम ले गया था. जहां दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और हाथापाई हुई. गिरने पर चरन सिंह के सिर में चोट लगी, तभी संजय ने उसे पगारा डैम में धक्का दे दिया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

पत्नी समेत प्रेमी गिरफ्तार

मुरैना सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि "पड़ताल के दौरान पुलिस को मृतक चरन सिंह की पत्नी के मायके नयागांव जौरा में रहने वाले संजय कुशवाह के साथ प्रेम संबंध होने की बात पता चली. वहीं चरन सिंह के परिजन ने जब उसकी पत्नी से रिश्तेदारों के समक्ष पूछताछ की, तब मीना ने अपने प्रेमी संजय से उसका कत्ल कराए जाने की बात कबूली थी. पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने चरन सिंह की हत्या किया जाना कबूल किया. पत्नी का प्रेमी संजय से शादी से पहले के ही संबंध थे. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी संजय कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को न्यायालय ने दो दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है."

मुरैना: जौरा तहसील के पगारा डैम में शुक्रवार को मृत मिले जारह गांव के मजदूर चरन सिंह कुशवाह के कत्ल के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार चरन सिंह की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से कराई थी. हत्या के बाद चरन सिंह की लाश को पगारा डैम में फेंक दिया गया था. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

बच्चे के जन्मदिन का सामान लेने के बाद लापता

अंधे कत्ल के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मुरैना सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि "सरायछोला थाना क्षेत्र की जारह पंचायत के लक्खाा पुरा निवासी चरन सिंह कुशवाह के पुत्र का 19 दिसंबर को जन्मदिन था. वह कुछ सामान खरीदने के लिए मुरैना बाजार आया था. जिसके बाद घर नहीं लौटा था. परिजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 26 दिसंबर को चरन सिंह की लाश जौरा तहसील के पगारा डैम में मिली थी."

पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

बाइक से ले गया पगारा डैम और कर दिया कत्ल

पुलिस ने बताया कि बर्थडे का सामान लेने मुरैना पहुंचे मृतक चरन सिंह को आरोपी संजय अपने साथ बाइक पर बैठाकर पगारा डैम ले गया था. जहां दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और हाथापाई हुई. गिरने पर चरन सिंह के सिर में चोट लगी, तभी संजय ने उसे पगारा डैम में धक्का दे दिया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

पत्नी समेत प्रेमी गिरफ्तार

मुरैना सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि "पड़ताल के दौरान पुलिस को मृतक चरन सिंह की पत्नी के मायके नयागांव जौरा में रहने वाले संजय कुशवाह के साथ प्रेम संबंध होने की बात पता चली. वहीं चरन सिंह के परिजन ने जब उसकी पत्नी से रिश्तेदारों के समक्ष पूछताछ की, तब मीना ने अपने प्रेमी संजय से उसका कत्ल कराए जाने की बात कबूली थी. पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने चरन सिंह की हत्या किया जाना कबूल किया. पत्नी का प्रेमी संजय से शादी से पहले के ही संबंध थे. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी संजय कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को न्यायालय ने दो दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.