मुरैना: जौरा तहसील के पगारा डैम में शुक्रवार को मृत मिले जारह गांव के मजदूर चरन सिंह कुशवाह के कत्ल के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार चरन सिंह की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से कराई थी. हत्या के बाद चरन सिंह की लाश को पगारा डैम में फेंक दिया गया था. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
बच्चे के जन्मदिन का सामान लेने के बाद लापता
अंधे कत्ल के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मुरैना सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि "सरायछोला थाना क्षेत्र की जारह पंचायत के लक्खाा पुरा निवासी चरन सिंह कुशवाह के पुत्र का 19 दिसंबर को जन्मदिन था. वह कुछ सामान खरीदने के लिए मुरैना बाजार आया था. जिसके बाद घर नहीं लौटा था. परिजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 26 दिसंबर को चरन सिंह की लाश जौरा तहसील के पगारा डैम में मिली थी."
बाइक से ले गया पगारा डैम और कर दिया कत्ल
पुलिस ने बताया कि बर्थडे का सामान लेने मुरैना पहुंचे मृतक चरन सिंह को आरोपी संजय अपने साथ बाइक पर बैठाकर पगारा डैम ले गया था. जहां दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और हाथापाई हुई. गिरने पर चरन सिंह के सिर में चोट लगी, तभी संजय ने उसे पगारा डैम में धक्का दे दिया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
- बड़वानी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी निकली पति की हत्या की मास्टर माइंड, सामने आई हकीकत
- मुरैना में पारिवारिक कलह में गई पति की जान, सास और पत्नी गिरफ्तार
पत्नी समेत प्रेमी गिरफ्तार
मुरैना सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि "पड़ताल के दौरान पुलिस को मृतक चरन सिंह की पत्नी के मायके नयागांव जौरा में रहने वाले संजय कुशवाह के साथ प्रेम संबंध होने की बात पता चली. वहीं चरन सिंह के परिजन ने जब उसकी पत्नी से रिश्तेदारों के समक्ष पूछताछ की, तब मीना ने अपने प्रेमी संजय से उसका कत्ल कराए जाने की बात कबूली थी. पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने चरन सिंह की हत्या किया जाना कबूल किया. पत्नी का प्रेमी संजय से शादी से पहले के ही संबंध थे. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी संजय कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को न्यायालय ने दो दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है."