भोपाल : मध्य प्रदेश में थाना स्तर पर बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को सरकार पुरस्कार देगी. आईपीएस मीट के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसका ऐलान किया. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आईपीएस मीट के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा "मध्य प्रदेश में थाना स्तर संभाग स्तर और प्रदेश स्तर पर बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को हर साल पुरस्कार दिया जाना चाहिए." मुख्यमंत्री ने डीजीपी से इस को लेकर कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा.
पुलिस विभाग के लोग बहुत ज्यादा काम करते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा "कई बार कहा जाता है कि मेरा पुलिस विभाग से कुछ ज्यादा लगाव है. काफी हद तक यह बात सही भी है. पुलिस विभाग के लोग बहुत ज्यादा काम करते हैं. दूसरे विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों के पास काम और निर्णय लेने का समय होता है लेकिन पुलिस को तत्काल निर्णय और एक्शन लेना होता है. तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो पुलिस विभाग के कर्मचारी-अधिकारी कहीं ज्यादा काम करते हैं. पुलिस का समाज में भरोसा भी इसीलिए ज्यादा है. क्योंकि जब सभी सीमाएं बंद हो जाती है तो लोग पुलिस के पास पहुंचते हैं. हालांकि कई बार पुलिस को लेकर कई तरह की बातें होती है लेकिन पुलिस के सामने भी संकट की स्थिति होती है. पुलिस को उस स्थान पर भी पहुंचकर अपनी भूमिका निभाती पड़ती है जहां सीधा पुलिस का काम नहीं होता."
पॉवर का इस्तेमाल संवेदनशीलता के साथ करें
मुख्यमंत्री ने कहा "पुलिस अधिकारियों को भी संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए. क्योंकि पुलिस को जो पॉवर मिला है, वह पूरे समाज का पॉवर है. इस पॉवर का सही मायने में अच्छे से कैसे उपयोग किया जाए, यह बेहद जरूरी है. पुलिस का एक पक्ष यह भी है कि जो प्रकरण बनाना होता है तो बना देते हैं फिर आगे कोर्ट जाने और कानून जाने. यदि कोई प्रकरण नहीं बनाना है तो फिर सुप्रीम कोर्ट का वकील या फिर चीफ जस्टिस भी आ जाए तो प्रकरण नहीं बन सकता. काम करने की जो शक्ति परमात्मा ने किसी को दी है तो वह आईपीएस अधिकारियों को."
![Bhopal IPS meet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/mp-bho-02-ips-meet-cm-pkg-7205554_07022025130723_0702f_1738913843_671.jpg)
- मतदान बढ़ाने का राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने दिया मंत्र, IAS-IPS को किया सम्मानित
- IAS ऑफिसर्स मीट में मोहन यादव, नौकरशाहों और राजनेताओं की लाइफ स्टाइल में क्या अंतर
कांस्टेबल का अर्थ पूछा और फिर बताया
मुख्यमंत्री ने पूछा "पुलिस में सबसे छोटा कांस्टेबल होता है लेकिन क्या कोई बता सकता है कि कांस्टेबल का अर्थ क्या होता है." मुख्यमंत्री ने कहा "कांस्टेबल को भी डिक्शनरी में देखें तो अधिकारी कहा जाता है. एक तरह से कांस्टेबल तक को अधिकार है. वैसे हिंदी में कांस्टेबल को सिपाही कहा जाता है लेकिन सही मायने में देखें तो विभाग के सिपाही से लेकर अधिकारी तक को जवान कहा जाता है, क्योंकि यह जीवन भर जवान रहने वाली पुलिस की सर्विस करता है."