उज्जैन: अलखधाम नगर में एक बुजुर्ग ज्योतिष को ब्लैकमेल कर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. बुजुर्ग के घर काम करने वाली महिला और उसके परिवार ने अश्लील वीडियो वायरल करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ज्योतिष से भारी रकम ऐंठ लिए. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ परिवार
गुरुवार को बुजुर्ग के बेटे ने नीलगंगा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में आरोप लगाया गया कि घर में सफाई का काम करने वाली पिंकी गुप्ता ने दो सालों में परिवार को मानसिक और आर्थिक रूप से जमकर प्रताड़ित किया. उसने ज्योतिष पिता के अश्लील वीडियो बनाकर अपने प्रेमी राहुल मालवीय, बहन रजनी पाटीदार, बहनोई पवन पाटीदार और मां सजन बाई बैरागी के साथ मिलकर उन्हें फंसाने की धमकी दी. इसके बदले में उसने दो साल में धीरे-धीरे 2 से 3 करोड़ रुपये ऐंठ लिए.
महिला के घर से 1 करोड़ से ज्यादा की बरामदगी
हाल ही में पिंकी ने 10 लाख रुपये और मांगे, जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिंकी गुप्ता, रजनी पाटीदार और सजन बाई को गिरफ्तार किया. वहीं, पवन पाटीदार और राहुल मालवीय फरार हैं. पुलिस ने पिंकी के घर में छापेमारी की, जहां से 45 लाख नगद और करीब 55 लाख के गहने बरामद हुए. जिसमें से पिंकी के पास से 40 लाख 24 हजार कैश व गहने, जबकि रजनी के पास से 19 हजार कैश व गहने मिलें. वहीं, उसकी मां सजन बाई के पास से 4 लाख 50 हजार कैश व आभूषण बरामद हुआ है.
- महाकाल मंदिर दर्शन ठगी की चपेट में भस्म आरती प्रभारी, आरोपियों ने उगले 6 नाम
- महाकालेश्वर मंदिर की आय में हेरफेर और श्रद्धालुओं से अवैध वसूली का मामला, 2 कर्मचारी गिरफ्तार
प्लानिंग के साथ दिया ठगी को अंजाम
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, "आरोपी महिला ने सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करते हुए बुजुर्ग को अपने जाल में फंसाया. अश्लील वीडियो बनाकर वह परिवार को ब्लैकमेल करती रही. बुजुर्ग ने अपनी जमीन बेचकर भी उसे पैसे दिए." पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने इतनी बड़ी ठगी को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छानबीन कर रही है.