ETV Bharat / bharat

गुना में रेस्क्यू खत्म, 16 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकला सुमित, हाइपोथर्मिया के चलते मौत - GUNA BOY DIED IN BOREWELL

मध्य प्रदेश के गुना जिले में बोरवेल में गिरे मासूम सुमित को बाहर निकाल लिया गया है. डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद सुमित को मृत घोषित किया.

GUNA BOY DIED IN BOREWELL
गुना में बोरवेल में फंसे सुमित की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 11:12 AM IST

Updated : Dec 29, 2024, 12:15 PM IST

गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले की राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपल्या गांव में बोरवेल में गिरे 10 साल के मासूम सुमित को रात भर चले रेस्क्यू के बाद बोरवेल से निकाल लिया गया है. प्रशासन और रेस्क्यू टीम सुमित को एम्बुलेंस से लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंची. जहां देर तक चले परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित किया. बताया जा रहा है कि 16 घंटे तक शरीर पानी में रहने से हाइपोथर्मिया हो गया था और सुमित के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.

शनिवार को बोरवेल में गिरा था सुमित

मध्य प्रदेश में कई बार मासूम बच्चों के बोरवेल के गड्ढे में गिरने जैसी घटनाएं सामने आयी हैं. बावजूद इसके कोई सबक नहीं लेता. एक बार फिर मध्य प्रदेश के गुना के पिपल्या गांव में पतंग उड़ाते वक्त शनिवार शाम 10 वर्षीय सुमित नाम का मासूम बच्चा खेत में बने बोरवेल में गिर गया था. जानकारी मिलने के बाद से प्रशासन उसके बचाव कार्य में जुट गई थी. शनिवार शाम 6 बजे से शुरू हुआ रेस्क्यू सुबह 10 बजे जाकर खत्म हुआ.

गुना में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म (ETV Bharat)

बोरवेल से बाहर निकला सुमित

सुमित को बचाने के लिए रात भर पहले JCB से गड्ढा खोदा गया, क्योंकि सुमित 45 फीट गहरे गड्ढे में 39 फीट पर फंसा हुआ था. बोरवेल में पानी भी था, लेकिन बताया जा रहा है कि पानी बच्चे के गले तक था. प्रशासन द्वारा उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सभी इंतजाम लगातार किए जा रहे थे. वहीं रविवार सुबह पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई गया. इसके बाद समानांतर गड्ढा खोदकर एसडीआरएफ की टीम ने सुमित को बोरवेल से बाहर निकाला.

Guna 10 Year old Sumit died
सुमित को अस्पताल ले जाते वक्त बचाव दल की तस्वीर (ETV Bharat)

सुमित को तुरंत जिला अस्पताल भेजा

बोरवेल से बाहर निकालते ही मौके पर मौजूद एंबुलेंस के जरिए मासूम सुमित को प्रशासन और रेस्क्यू दल सीधा गुना जिला अस्पताल के लेकर पहुंचे. यहां अस्पताल प्रबंधन ने भी उसे तुरंत उपचार के लिए सभी व्यवस्था पहले ही कर रखी थी. अस्पताल में लंबे समय तक सुमित का परीक्षण किया और उसे बचाने के सारे प्रयास किए गए. हालांकि काफी देर बाद सुमित को मृत घोषित कर दिया गया. सीएमएचओ राजकुमार ने बताया " कि बोरवेल में 39 फीट की गहराई में फंसे होने के चलते सुमित का शरीर 16 घंटे तक पानी में डूबा रहा. जिससे हाइपोथर्मिया को गया था. जिसके चलते सुमित के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. जांच के दौरान बच्चा मृत पाया गया था."

गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले की राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपल्या गांव में बोरवेल में गिरे 10 साल के मासूम सुमित को रात भर चले रेस्क्यू के बाद बोरवेल से निकाल लिया गया है. प्रशासन और रेस्क्यू टीम सुमित को एम्बुलेंस से लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंची. जहां देर तक चले परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित किया. बताया जा रहा है कि 16 घंटे तक शरीर पानी में रहने से हाइपोथर्मिया हो गया था और सुमित के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.

शनिवार को बोरवेल में गिरा था सुमित

मध्य प्रदेश में कई बार मासूम बच्चों के बोरवेल के गड्ढे में गिरने जैसी घटनाएं सामने आयी हैं. बावजूद इसके कोई सबक नहीं लेता. एक बार फिर मध्य प्रदेश के गुना के पिपल्या गांव में पतंग उड़ाते वक्त शनिवार शाम 10 वर्षीय सुमित नाम का मासूम बच्चा खेत में बने बोरवेल में गिर गया था. जानकारी मिलने के बाद से प्रशासन उसके बचाव कार्य में जुट गई थी. शनिवार शाम 6 बजे से शुरू हुआ रेस्क्यू सुबह 10 बजे जाकर खत्म हुआ.

गुना में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म (ETV Bharat)

बोरवेल से बाहर निकला सुमित

सुमित को बचाने के लिए रात भर पहले JCB से गड्ढा खोदा गया, क्योंकि सुमित 45 फीट गहरे गड्ढे में 39 फीट पर फंसा हुआ था. बोरवेल में पानी भी था, लेकिन बताया जा रहा है कि पानी बच्चे के गले तक था. प्रशासन द्वारा उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सभी इंतजाम लगातार किए जा रहे थे. वहीं रविवार सुबह पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई गया. इसके बाद समानांतर गड्ढा खोदकर एसडीआरएफ की टीम ने सुमित को बोरवेल से बाहर निकाला.

Guna 10 Year old Sumit died
सुमित को अस्पताल ले जाते वक्त बचाव दल की तस्वीर (ETV Bharat)

सुमित को तुरंत जिला अस्पताल भेजा

बोरवेल से बाहर निकालते ही मौके पर मौजूद एंबुलेंस के जरिए मासूम सुमित को प्रशासन और रेस्क्यू दल सीधा गुना जिला अस्पताल के लेकर पहुंचे. यहां अस्पताल प्रबंधन ने भी उसे तुरंत उपचार के लिए सभी व्यवस्था पहले ही कर रखी थी. अस्पताल में लंबे समय तक सुमित का परीक्षण किया और उसे बचाने के सारे प्रयास किए गए. हालांकि काफी देर बाद सुमित को मृत घोषित कर दिया गया. सीएमएचओ राजकुमार ने बताया " कि बोरवेल में 39 फीट की गहराई में फंसे होने के चलते सुमित का शरीर 16 घंटे तक पानी में डूबा रहा. जिससे हाइपोथर्मिया को गया था. जिसके चलते सुमित के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. जांच के दौरान बच्चा मृत पाया गया था."

Last Updated : Dec 29, 2024, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.