मंडला: अकसर आपने प्लास्टिक और शराब बोतलों को सड़क पर पड़े देखा होगा. लोग बोतल का यूज करने के बाद उसे फेंक देते हैं. लेकिन मंडला में शराब की बोतलों का अनोखा प्रयोग किया गया है. नगर पालिका प्रशासन ने अपने क्रिएटिव दिमाग से इन बेकार बोतलों को कीमती बना दिया है. दरअसल नर्मदा तट पर बने पार्क को शराब की बोतलों से डेकोरेशन कर अनोखा और खूबसूरत लुक दिया है.
मंडला में शराब बोतलों से सजाया पार्क
बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने हाल ही में मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी की घोषणा की थी. वहीं, मंडला में नर्मदा तट पर बने नेहरू पार्क में शराब की बोतलों से सजावट कर दी. यह अपने आप में अनोखा मामला है. बोतलों के अंदर रंग बिरंगी लाइटें लगाई हैं. जिले जलाते ही बेहतरीन रोशनी निकलती है. हालांकि कुछ लोगों ने इस बात का विरोध भी किया कि ऐसा करने से पार्क में आने वाले बच्चों पर इसका गलत असर पड़ेगा.
- रायसेन में कबाड़ से बना दिया गया ऑक्सीजन पार्क, देखकर हो जाएंगे अचंभित
- आदिवासियों की अजब-गजब कलाकारी, जिसे कचरा समझ कर फेंक देते हैं उससे कर दिया कमाल
इस मामले में जब ईटीवी भारत ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजानन नाफड़े से बात की तो उनका कहना था कि, ''हमने 24 वार्ड से कचरे में मिलीं शराब की बटलों से साज सज्जा की है. इससे बोतलों का भी उपयोग हो गया और पार्क की सुंदरता भी बढ़ गई.''
कचरा ठिकाना लगाना मुश्किल काम
बता दें कि, देश भर की सरकारें कचरे को लेकर चिंतित हैं. खासकर यूज किया हुआ प्लास्टिक ठिकाने लगाना सबसे मुश्किल काम है. कचरे के निपटान को लेकर सरकार द्वारा तमाम तरह के प्रयास किए जाते हैं. मध्य प्रदेश में कचरे को डिस्पोज और उसकी रिसायकिलिंग के लिए मध्य प्रदेश सरकार आए दिन प्रयास करती है. इसी कड़ी में मंडला नगर पालिका द्वारा किया प्रयोग काफी कारगर माना जा रहा है.