ETV Bharat / state

महारानी प्रियदर्शिनी राजे ने खरीदी 8 जैकेट, एक ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए तो बाकी किसके लिए - SCINDIA WIFE BOUGHT JACKET

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे शिवपुरी में बनी जैकेट फैक्ट्री पहुंची. जहां उन्होंने सिंधिया के लिए खास जैकेट खरीदी.

SCINDIA WIFE BOUGHT JACKET
प्रियदर्शिनी राजे ने सिंधिया के लिए खरीदी जैकेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 6:39 AM IST

Updated : Feb 6, 2025, 7:09 AM IST

शिवपुरी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया बुधवार को बदरवास में स्थापित की गई जैकेट फैक्ट्री पर पहुंची. उन्होंने वहां पर सिलाई सीख रही महिलाओं से बातचीत की और उनके हाथ से बनी जैकेट भी खरीदीं. इस दौरान महिलाओं से चर्चा करते हुए उनका कहना था कि, ''आपके डिजाइन बहुत ही सुंदर हैं. जब मैं अगली बार आऊंगी तो आप मुझे और भी नए डिजाइन दिखाएंगी, ताकि आप और हम सब मिलकर आपके डिजाइन को और आगे ले जा सकें.''

पति सिंधिया के लिए खरीदी जैकेट
समूह की महिलाओं से प्रियदर्शिनी राजे का कहना था कि, ''मेरा भी एक छोटा सा कारखाना है, परंतु आप जिन मशीनों पर सिलाई सीख रही हैं न, ऐसी मशीन वहां भी नहीं हैं. मैं यह देखकर अभिभूत हूं कि आपके यहां पर तो बटन तक मशीन से लगाए जा रहे हैं.'' उन्होंने इस दौरान महिलाओं से 8 जैकेट भी खरीदीं. जिसमें एक जैकेट खुद के लिए, एक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए तथा 6 जैकेट उनके स्टाफ के लिए थीं.

महारानी प्रियदर्शिनी राजे ने खरीदी 8 जैकेट (ETV Bharat)

प्रियदर्शिनी बोलीं-जैकेट की ब्रांडिंग करवाऊंगी
प्रियदर्शिनी राजे ने महिलाओं से कहा कि, ''बहुत अच्छी जैकेट हैं. मैं यह जैकेट अपने स्टाफ को पहनाऊंगी और इन जैकेट की ब्रांडिंग करवाऊंगी.'' इस दौरान विधायक महेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा-अमित यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव भाजपा मंडल अध्यक्ष बदरवास कल्याण सिंह यादव सहित कई भाजपा नेता उनके साथ रहे.

खुशी हो रही है आप शहर की लड़कियों से भी आगे हैं
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने समूह की महिलाओं से कहा कि आज शहर की लड़कियां पीछे रह गई हैं. लेकिन आप अपने पति के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं, यह देखकर बहुत खुशी हो रही है."' उन्होंने कहा कि, ''आप सबके पास फोन होंगे लेकिन आप फोन पर कम और काम पर अपना ध्यान अधिक केंद्रित करें. क्योंकि इसी से हमारा काम आगे बढ़ेगा.'' उनके अनुसार हम अपने आप के लिए करेंगे तो हम भी आगे बढ़ सकते हैं.

शिवपुरी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया बुधवार को बदरवास में स्थापित की गई जैकेट फैक्ट्री पर पहुंची. उन्होंने वहां पर सिलाई सीख रही महिलाओं से बातचीत की और उनके हाथ से बनी जैकेट भी खरीदीं. इस दौरान महिलाओं से चर्चा करते हुए उनका कहना था कि, ''आपके डिजाइन बहुत ही सुंदर हैं. जब मैं अगली बार आऊंगी तो आप मुझे और भी नए डिजाइन दिखाएंगी, ताकि आप और हम सब मिलकर आपके डिजाइन को और आगे ले जा सकें.''

पति सिंधिया के लिए खरीदी जैकेट
समूह की महिलाओं से प्रियदर्शिनी राजे का कहना था कि, ''मेरा भी एक छोटा सा कारखाना है, परंतु आप जिन मशीनों पर सिलाई सीख रही हैं न, ऐसी मशीन वहां भी नहीं हैं. मैं यह देखकर अभिभूत हूं कि आपके यहां पर तो बटन तक मशीन से लगाए जा रहे हैं.'' उन्होंने इस दौरान महिलाओं से 8 जैकेट भी खरीदीं. जिसमें एक जैकेट खुद के लिए, एक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए तथा 6 जैकेट उनके स्टाफ के लिए थीं.

महारानी प्रियदर्शिनी राजे ने खरीदी 8 जैकेट (ETV Bharat)

प्रियदर्शिनी बोलीं-जैकेट की ब्रांडिंग करवाऊंगी
प्रियदर्शिनी राजे ने महिलाओं से कहा कि, ''बहुत अच्छी जैकेट हैं. मैं यह जैकेट अपने स्टाफ को पहनाऊंगी और इन जैकेट की ब्रांडिंग करवाऊंगी.'' इस दौरान विधायक महेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा-अमित यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव भाजपा मंडल अध्यक्ष बदरवास कल्याण सिंह यादव सहित कई भाजपा नेता उनके साथ रहे.

खुशी हो रही है आप शहर की लड़कियों से भी आगे हैं
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने समूह की महिलाओं से कहा कि आज शहर की लड़कियां पीछे रह गई हैं. लेकिन आप अपने पति के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं, यह देखकर बहुत खुशी हो रही है."' उन्होंने कहा कि, ''आप सबके पास फोन होंगे लेकिन आप फोन पर कम और काम पर अपना ध्यान अधिक केंद्रित करें. क्योंकि इसी से हमारा काम आगे बढ़ेगा.'' उनके अनुसार हम अपने आप के लिए करेंगे तो हम भी आगे बढ़ सकते हैं.

Last Updated : Feb 6, 2025, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.