देवास: जिले के सतवास थाने में एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है. इसके बाद परिजन और गांव वालों ने थाने का घेराव और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. परिजनों का आरोप है कि युवक के खिलाफ एक महिला ने आवेदन दिया था, उस आवेदन की जांच करने के लिए पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. परिजनों का आरोप है कि युवक के खिलाफ लगी धाराओं को कम करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. पैसों का इंतजाम कर युवक का भाई जैसे ही थाने पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो गई थी.
SP ने दिया जांच का आदेश
दरअसल, शनिवार शाम को 35 वर्षीय मुकेश डोंगरे की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. परिजन के विरोध के बाद मामले को एसपी ने संज्ञान में लिया है. एसपी पुनीत गहलोत ने जिला मुख्यालय से सतवास थाने पहुंचे और परिजनों को समझाकर मामले को शांत कराया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सतवास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. एसपी ने पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं. जांच के बाद जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की बात कही है.
- शूटिंग प्लेयर को इंसाफ दिलाने अशोकनगर में कैंडल मार्च, सड़कों पर उमड़ा हुजूम
- बैंक गार्ड रूम में मिला कांस्टेबल का शव, विभागीय जांच के चलते डिप्रेशन में की आत्महत्या?
परिजनों को बिना बताए किया पोस्टमार्टम
एसपी पुनीत गहलोत ने कहा, "हिरासत में लिए गए मुकेश ने थाना कक्ष में आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस पूछताछ के लिए युवक को थाने लेकर आई थी, उसी दौरान थाने में उसने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया." हालांकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि उन्हें बिना जानकारी दिए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक अस्पताल भेज दिया गया.