मुंबई: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जहां भी जाते हैं, सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. यह खूबसूरत कपल अपनी खूबसूरती और टैलेंट से सबका ध्यान अपनी ओर खींचना बखूबी जानता है. एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों से अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की प्री-वेडिंग में व्यस्त हैं.हाल ही में संगीत सेरेमनी आयोजित किया गया और प्रियंका के रॉकस्टार पति ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी को खुश कर दिया.
हल्दी, मेहंदी के बाद सिद्धार्थ चोपड़ा का हाल ही में संगीत सेरेमनी रखा गया है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा के पति-हॉलीवुड सिंगर निक जोनस अपनी फैमिली के साथ पहुंचे. प्रियंका को अपने रॉकस्टार पति और सास-ससुर के साथ पोज देत हुए देखा गया.
सिद्धार्थ चोपड़ा की संगीत सेरेमनी से प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर कपल के वीडियो पोस्ट शेयर की है. एक वीडियो में पावरपैक कपल को अपनी कार से उतर कर संगीत सेरेमनी वेन्यू की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है. सेरेमनी में शामिल होने से पहले कपल ने एक साथ मीडिया को पोज दिए. इस दौरान कपल ने होने वाले दूल्हे-दुल्हन और अपने पेरेंट्स के साथ भी फोटो खींचवाए.
इस बीच देसी गर्ल का स्वीट गेस्चर भी देखने को मिला. फोटो क्लिक कराते वक्त देसी गर्ल ने अपने होने वाली भाभी की ड्रेस को ठीक करने के लिए नीचे की झुकती है. एक्ट्रेस का ये स्वीच गेस्चर ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है.
भाई की संगीत में कपल नेवी ब्लू कलर का ड्रेस पहन का पहुंचा था. ग्लिटरिंग लहंगे में सिटाडेल एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, वेलवेट सूट में निक जोनस काफी हैंडसम लग रहे थे.
संगीत सेरेमनी ने प्रियंका और निक ने एक साथ परफॉर्म भी किया है. जहां निक ने गाना गाया, वहीं देसी गर्ल अपने डांस करती दिखीं. वहीं, निक ने अपने डैड के साथ स्टेज परफॉर्म किया. इस दौरान 'तू मान मेरी जान' जैसे कई गाने गाए. इसके अलावा प्रियंका ने अपनी होने वाली भाभी के साथ भी स्टेज साझा किया.
प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट
इस बार प्रियंका का भारत में लंबे टाइम तक ठहर सकती है. एक्ट्रेस ने एसएस राजामौली की फिल्म साइन की है, जिसका टेम्परेरी टाइटल SSMB29 है. शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. साउथ की यह फिल्म भारतीय फिल्मों में प्रियंका की वापसी होगी. देसी गर्ल को आखिरी बार हिंदी फिल्म द स्काई इज पिंक में देखा गया था, जो 2019 में रिलीज हुई थी.