ETV Bharat / bharat

संसद बजट सत्र 2025: लोकसभा में वित्तमंत्री की अनुपस्थिति को लेकर नोक-झोंक, बजट 2025-26 पर चर्चा जारी - BUDGET SESSION 2025 PROCEEDINGS

BUDGET SESSION 2025 PROCEEDINGS
प्रतीकात्मक तस्वीर. (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2025, 9:41 AM IST

Updated : Feb 7, 2025, 12:28 PM IST

संसद के बजट सत्र 2025 के छठे दिन आज शुक्रवार को दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर फिर से चर्चा शुरू होगी. इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में चर्चा का जवाब दिया था. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस से सबका साथ, सबका विकास की उम्मीद करना एक बड़ी भूल होगी, क्योंकि कांग्रेस की प्राथमिकता 'परिवार पहले' है. मोदी ने यह भी कहा कि हालांकि कांग्रेस सरकार ने बी आर अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया, लेकिन आज उन्हें 'जय भीम' कहने के लिए मजबूर होना पड़ा.

अमेरिका से प्रत्यावर्तन पर जयशंकर: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि केंद्र यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहा है कि निर्वासित लोगों के साथ बुरा व्यवहार न हो. विदेश मंत्री ने कहा कि विदेश में अवैध रूप से रह रहे अपने नागरिकों को वापस लेना सभी देशों का दायित्व है. जयशंकर ने इस मुद्दे पर जानकारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.

LIVE FEED

10:46 AM, 7 Feb 2025 (IST)

संसदीय इतिहास में किसी भी मंत्री से इससे बुरा बयान नहीं सुना : विदेश मंत्री ने बयान पर सपा सांसद

अमेरिका द्वारा अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के राज्यसभा में दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि मैंने अपने संसदीय इतिहास में किसी भी मंत्री से इससे बुरा बयान नहीं सुना. यह कहना कि अमेरिका से वापस भेजा जाना कोई नई बात नहीं है... हमारे जो लोग वापस भेजे गए हैं, उनके साथ यहां अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है... वे अभी भी एक तरह से हिरासत में हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.

10:36 AM, 7 Feb 2025 (IST)

एक साथ दिखे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और सांसद चंद्रशेखर आजाद

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद संसद पहुंचते ही एक-दूसरे से खुलकर बात करते दिखे.

10:28 AM, 7 Feb 2025 (IST)

नीतिगत दर में कटौती पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ये कहा

आरबीआई द्वारा घोषित नीतिगत दर में कटौती पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि सरकार दिशाहीन है. सरकार केवल हेडलाइन मैनेजमेंट करना चाहती है. वे वास्तविक मुद्दों को संबोधित नहीं कर रहे हैं. वे जागते हैं और केवल चुनावों के लिए कुछ करते हैं. बजट दिल्ली चुनावों के लिए था. अब, जब दिल्ली चुनाव खत्म हो गए हैं, तो बाकी सभी चीजें सामान्य हो जाएंगी. उन्होंने अपनी दिशा खो दी है. इसलिए, हम सरकार द्वारा इन चीजों को देख सकते हैं.

9:39 AM, 7 Feb 2025 (IST)

लोकसभा में सदन पटल पर रखे जानें वाले पत्र

  • जगत प्रकाश नड्डा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए.
  • प्रतापराव जाधव आयुष मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए.
  • श्रीपद येसो नाइक विद्युत मंत्रालय के लिए.
  • अनुप्रिया पटेल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के लिए.
  • कीर्तिवर्धन सिंह विदेश मंत्रालय के लिए.
  • शांतनु ठाकुर बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय के लिए.
  • संजय सेठ रक्षा मंत्रालय के लिए.
  • रवनीत सिंह रेल मंत्रालय के लिए
  • सावित्री ठाकुर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के लिए.
  • पबित्रा मार्गेरिटा विदेश मंत्रालय के लिए.

9:34 AM, 7 Feb 2025 (IST)

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की शासी परिषद के लिए दो सदस्यों के चुनाव का प्रस्ताव

जगत प्रकाश नड्डा निम्नलिखित प्रस्ताव रखेंगे:

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के नियमों और विनियमों के नियम 1 (xxiv) और 15 (ii) के अनुसरण में, इस सदन के सदस्य, अध्यक्ष के निर्देशानुसार, अपने में से दो सदस्यों को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की शासी परिषद के सदस्यों के रूप में कार्य करने के लिए, उक्त नियमों और विनियमों के अन्य प्रावधानों के अधीन, निर्वाचित करने के लिए आगे बढ़ते हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गोरखपुर के लिए दो सदस्यों के निर्वाचन हेतु प्रस्ताव

जगत प्रकाश नड्डा निम्नलिखित प्रस्ताव रखेंगे:

कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अधिनियम, 1956 की धारा 4(जी) के अनुसरण में तथा एम्स (संशोधन) अधिनियम, 2012 की धारा 6 के साथ पठित, इस सदन के सदस्य, अध्यक्ष के निर्देशानुसार, उक्त अधिनियम के अन्य उपबंधों के अधीन, अपने में से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गोरखपुर के लिए दो सदस्यों का निर्वाचन करने के लिए आगे बढ़ते हैं.

9:26 AM, 7 Feb 2025 (IST)

दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस जारी रहेगी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों में जारी रहेगी. दोनों सदनों की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी.

9:25 AM, 7 Feb 2025 (IST)

अमेरिका से निर्वासन विवाद पर रहेगी मुख्य चर्चा

बजट सत्र के पांचवें दिन संसद में हुए हंगामे के बाद, उम्मीद है कि आज दोनों सदनों में मुख्य चर्चा अमेरिका द्वारा अवैध भारतीय अप्रवासियों को निर्वासित करने के मुद्दे पर होगी. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने अप्रवासियों को सैन्य विमान में बेड़ियों में जकड़कर निर्वासित करने के तरीके का विरोध किया, जबकि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अगर इस पर कोई आपत्ति है, तो इसे उचित समय पर अमेरिका के समक्ष उठाया जाएगा.

संसद के बजट सत्र 2025 के छठे दिन आज शुक्रवार को दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर फिर से चर्चा शुरू होगी. इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में चर्चा का जवाब दिया था. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस से सबका साथ, सबका विकास की उम्मीद करना एक बड़ी भूल होगी, क्योंकि कांग्रेस की प्राथमिकता 'परिवार पहले' है. मोदी ने यह भी कहा कि हालांकि कांग्रेस सरकार ने बी आर अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया, लेकिन आज उन्हें 'जय भीम' कहने के लिए मजबूर होना पड़ा.

अमेरिका से प्रत्यावर्तन पर जयशंकर: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि केंद्र यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहा है कि निर्वासित लोगों के साथ बुरा व्यवहार न हो. विदेश मंत्री ने कहा कि विदेश में अवैध रूप से रह रहे अपने नागरिकों को वापस लेना सभी देशों का दायित्व है. जयशंकर ने इस मुद्दे पर जानकारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.

LIVE FEED

10:46 AM, 7 Feb 2025 (IST)

संसदीय इतिहास में किसी भी मंत्री से इससे बुरा बयान नहीं सुना : विदेश मंत्री ने बयान पर सपा सांसद

अमेरिका द्वारा अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के राज्यसभा में दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि मैंने अपने संसदीय इतिहास में किसी भी मंत्री से इससे बुरा बयान नहीं सुना. यह कहना कि अमेरिका से वापस भेजा जाना कोई नई बात नहीं है... हमारे जो लोग वापस भेजे गए हैं, उनके साथ यहां अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है... वे अभी भी एक तरह से हिरासत में हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.

10:36 AM, 7 Feb 2025 (IST)

एक साथ दिखे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और सांसद चंद्रशेखर आजाद

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद संसद पहुंचते ही एक-दूसरे से खुलकर बात करते दिखे.

10:28 AM, 7 Feb 2025 (IST)

नीतिगत दर में कटौती पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ये कहा

आरबीआई द्वारा घोषित नीतिगत दर में कटौती पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि सरकार दिशाहीन है. सरकार केवल हेडलाइन मैनेजमेंट करना चाहती है. वे वास्तविक मुद्दों को संबोधित नहीं कर रहे हैं. वे जागते हैं और केवल चुनावों के लिए कुछ करते हैं. बजट दिल्ली चुनावों के लिए था. अब, जब दिल्ली चुनाव खत्म हो गए हैं, तो बाकी सभी चीजें सामान्य हो जाएंगी. उन्होंने अपनी दिशा खो दी है. इसलिए, हम सरकार द्वारा इन चीजों को देख सकते हैं.

9:39 AM, 7 Feb 2025 (IST)

लोकसभा में सदन पटल पर रखे जानें वाले पत्र

  • जगत प्रकाश नड्डा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए.
  • प्रतापराव जाधव आयुष मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए.
  • श्रीपद येसो नाइक विद्युत मंत्रालय के लिए.
  • अनुप्रिया पटेल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के लिए.
  • कीर्तिवर्धन सिंह विदेश मंत्रालय के लिए.
  • शांतनु ठाकुर बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय के लिए.
  • संजय सेठ रक्षा मंत्रालय के लिए.
  • रवनीत सिंह रेल मंत्रालय के लिए
  • सावित्री ठाकुर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के लिए.
  • पबित्रा मार्गेरिटा विदेश मंत्रालय के लिए.

9:34 AM, 7 Feb 2025 (IST)

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की शासी परिषद के लिए दो सदस्यों के चुनाव का प्रस्ताव

जगत प्रकाश नड्डा निम्नलिखित प्रस्ताव रखेंगे:

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के नियमों और विनियमों के नियम 1 (xxiv) और 15 (ii) के अनुसरण में, इस सदन के सदस्य, अध्यक्ष के निर्देशानुसार, अपने में से दो सदस्यों को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की शासी परिषद के सदस्यों के रूप में कार्य करने के लिए, उक्त नियमों और विनियमों के अन्य प्रावधानों के अधीन, निर्वाचित करने के लिए आगे बढ़ते हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गोरखपुर के लिए दो सदस्यों के निर्वाचन हेतु प्रस्ताव

जगत प्रकाश नड्डा निम्नलिखित प्रस्ताव रखेंगे:

कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अधिनियम, 1956 की धारा 4(जी) के अनुसरण में तथा एम्स (संशोधन) अधिनियम, 2012 की धारा 6 के साथ पठित, इस सदन के सदस्य, अध्यक्ष के निर्देशानुसार, उक्त अधिनियम के अन्य उपबंधों के अधीन, अपने में से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गोरखपुर के लिए दो सदस्यों का निर्वाचन करने के लिए आगे बढ़ते हैं.

9:26 AM, 7 Feb 2025 (IST)

दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस जारी रहेगी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों में जारी रहेगी. दोनों सदनों की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी.

9:25 AM, 7 Feb 2025 (IST)

अमेरिका से निर्वासन विवाद पर रहेगी मुख्य चर्चा

बजट सत्र के पांचवें दिन संसद में हुए हंगामे के बाद, उम्मीद है कि आज दोनों सदनों में मुख्य चर्चा अमेरिका द्वारा अवैध भारतीय अप्रवासियों को निर्वासित करने के मुद्दे पर होगी. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने अप्रवासियों को सैन्य विमान में बेड़ियों में जकड़कर निर्वासित करने के तरीके का विरोध किया, जबकि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अगर इस पर कोई आपत्ति है, तो इसे उचित समय पर अमेरिका के समक्ष उठाया जाएगा.

Last Updated : Feb 7, 2025, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.